एपीएफ नेपाल ने एसएसबी 45 वीं बटालियन को 2-1 से किया पराजित

एसएसबी की टीम ने टॉस जीतकर कर स्टेडियम के मुख्य द्वार को अपना साइड चुना

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 6:11 PM

वीरपुर एसएसबी 45 वीं बटालियन वीरपुर के द्वारा आयोजित शहीद सिकंदर यादव मेमोरियल फुटबॉट टूर्नामेंट के दूसरे दिन राजकीय प्लस टू हाई स्कूल खेल मैदान पर बुधवार को एपीएफ नेपाल व एसएसबी 45 वीं बटालियन के बीच मैच खेला गया. नेपाल एपीएफ और एसएसबी 45वीं बटालियन के बीच रोमांचक मैच में 2-1 के पराजित किया. टूर्नामेंट का शुभारंभ शहीद सिकंदर यादव के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर की गई. मुख्य अतिथि 45 वीं बटालियन के कमांडेन्ट गौरव सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. एसएसबी की टीम ने टॉस जीतकर कर स्टेडियम के मुख्य द्वार को अपना साइड चुना. शुरुआती दस मिनट का खेल बेहद ही रोमांचक रहा. एसएसबी की ओर से खेल के 13 वें मिनट में जर्सी नंबर 12 के खिलाड़ी ने अपने टीम की ओर से पहला गोल दागा. इसके बाद खेल के 28 वें मिनट में एपीएफ की ओर से 04 नंबर जर्सी के खिलाड़ी ने अपने टीम के लिए पहला गोल करते हुए खेल को बराबरी पर ला दिया. खेल के दूसरे हॉफ के 17 वें मिनट में एपीएफ की ओर से जर्सी नंबर 6 के खिलाड़ी ने एक शानदार गोल दागकर अपने टीम के लिए 2-1 की बढ़त कर ली. इस प्रकार टूर्नामेंट के दूसरे नॉकआउट मैच में एसएसबी को बाहर कर नेपाल एपीएफ ने अपनी जगह पक्की की. मैच समाप्ति के बाद कमाडेंट गौरव सिंह ने नेपाल के खिलाड़ियों क़ो उपहार व एपीएफ के एसपी क़ो मोमेंटो भेंट किया. नेपाल टीम की ओर से आये हुए एपीएफ के चौथी बटालियन के एसपी सम्यानन्द बजराचार्य ने एसएसबी के कमाडेंट क़ो बराह भगवान का चित्र भेंट किया. मैच में रेफरी की भूमिका में शेख अब्दुलाह, श्यामचंद्र पासवान और अजय झा थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version