14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

05 से 07 मई तक डिग्री कॉलेज मोड़ से बीएसएस कॉलेज रोड में सफर नहीं करने की अपील

05 से 07 मई तक सफर नहीं करने की अपील

यातायात व्यवस्था की हुई समीक्षा, 05 से 07 मई तक डिग्री कॉलेज मोड़ से बीएसएस कॉलेज रोड में सफर नहीं करने की अपील

प्रतिनिधि, सुपौल

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शनिवार को एसडीएम इंद्रवीर कुमार व एसडीपीओ आलोक कुमार के उपस्थिति में एसडीएम कार्यालय में यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक हुई. बैठक में 05 से 07 मई तक सुपौल शहर के यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गयी. शहर में 05 मई को पूरे जिले के मतदान दल को मतदान सामग्री बीएसएस कॉलेज एवं आइटीआइ कॉलेज से दिया जायेगा. 06 मई को मतदान दल को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन प्राप्त कराया जायेगा. साथ ही 07 मई को मतदान के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं अन्य सामग्रियों का संग्रह बीएसएस कॉलेज में किया जायेगा. बीएसएस कॉलेज से तीन विधानसभा निर्मली, त्रिवेणीगंज एवं पिपरा तथा आइटीआइ कॉलेज से दो विधानसभा सुपौल व छातापुर के मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री एवं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ 05 एवं 06 मई को डिस्पैच किया जायेगा.

07 मई को मतदान के बाद सुपौल जिला के सभी पांच विधानसभा व सिंघेश्वर विधानसभा के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का संग्रह बीएसएस कॉलेज में किया जायेगा. इस हेतु शहर में इन जगहों के आसपास यातायात व्यवस्था को बरकरार बनाए रखने हेतु तथा सुव्यवस्थित तरीके से मतदान दल को भेजने तथा मतदान के बाद मतदान सामग्री प्राप्त करने हेतु विभिन्न जगहों पर ड्रॉप गेट लगाकर यातायात को डायवर्ट किया जाना है. इसलिए सभी सुपौल शहर वासियों से अनुरोध किया गया कि 5 मई से लेकर 7 मई तक डिग्री कॉलेज मोड़ से आइटीआइ वाले रास्ते का प्रयोग यथासंभव न करते हुए अन्य मार्गों से अपनी गंतव्य स्थान के तरफ पहुंचे. ताकि उन्हें किसी भी तरह के यातायात बाधित होने की संभावना न हो. मतदान दल के सदस्यों को अपने निजी वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर लगाकर ही बीएसएस कॉलेज एवं आइटीआइ कॉलेज पहुंचना है. इस हेतु डिग्री कॉलेज एवं बीएसएस कॉलेज के बीच कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही आइटीआइ कॉलेज के सामने और रेलवे लाइन के बीच के खाली जगह को भी पार्किंग हेतु चिह्नित किया गया है. सभी मतदान कर्मी अपने-अपने वाहनों को उन चिह्नित जगह पर पार्किंग करते हुए मतदान सामग्री प्राप्त करने हेतु अपने-अपने डिस्पैच सेंटर आइटीआइ कॉलेज तथा बीएसएस कॉलेज पहुंचना है. मतदान सामग्री प्राप्त करने के बाद पुनः पार्किंग में लगाए गए अपने निजी वाहन का इस्तेमाल कर लौटना है. किसी भी परिस्थिति में दिनांक 05, 06 एवं 07 मई को निजी वाहनों का प्रवेश बीएसएस कॉलेज तथा आइटीआइ कॉलेज में वर्जित रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें