शांतिपूर्वक मुहर्रम पर्व मनाने की अपील, अफवाहों से बचने की दी जानकारी
सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी
निर्मली. अनुमंडल मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में एसडीपीओ राजू रंजन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव, सीओ विजय प्रताप सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर रणविजय राणा,निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ आरुषी शर्मा, निर्मली प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी आयुष श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार, डगमारा थानाध्यक्ष रामानुज सिंह, कुनौली थानाध्यक्ष दयानंद महतो मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते एसडीपीओ ने कहा कि सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी. सभी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में ताजिया जुलूस के दौरान उपद्रवी, असामाजिक तत्व और डीजे पर विशेष निगरानी रखें. विधि व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस सक्रिय है. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. किसी प्रकार की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस को तुरंत सूचना दें, सूचना का सत्यापन होते ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी. किसी भी परिस्थिति में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने ने क्षेत्र के लोगों से मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. मौके पर किशोरी साह, मझारी पंचायत के मुखिया रामउदगार यादव, सरपंच रामानंद यादव, अनिल कुमार साह, मनोज राम, सीताराम चौधरी, विवेकानंद, राकेश पासवान, जावेद अनवर, सुरेश राय, ललित भारती, सत्यनारायण मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है