फोटो-05 कैप्सन – आवेदन सौंपते स्थानीय लोग.
नगर पंचायत सिमराही अंतर्गत एनएच 106 और 57 पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गये अतिक्रमण से परेशान स्थानीय लोगों ने सोमवार को अंचलाधिकारी को आवेदन देकर अतिक्रमण खाली करवाने का मांग की है. स्थानीय मंजीत स्वर्णकार, मनोज कुमार, रंजीत कुमार, परमानंद कुमार, रमेश कुमार, बिरजू कुमार सहित अन्य द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है कि नगर पंचायत सिमराही क्षेत्र अंतर्गत एनएच 106 और एनएच 57 को जगह-जगह अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमित कर सड़क को संकीर्ण बना दिया गया है. जिस कारण आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जबकि उपरोक्त अतिक्रमित सड़क की जमीन को खाली करवाने के लिए कई बार असफल प्रयास किया गया है. लेकिन उक्त कार्यवाही से न तो सड़क का अतिक्रमण ही खाली हो पाया और न ही आम जनमानस की समस्या का कोई निदान निकल पाया. जिस कारण इस विभागीय कार्यवाही से आमलोगों का विभाग एवं आपके कार्यालय पर से भरोसा विश्वास उठता चला जा रहा है. लोगों ने अंचलाधिकारी से मांग किया है कि दोनों एनएच की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए आमलोगों को हो रही कठिनाईयों से निजात दिलाया जाये. मामले को लेकर अंचलाधिकारी रश्मि प्रिया ने बताया कि आमलोगों से अतिक्रमण खाली करवाने हेतु आवेदन प्राप्त हुआ है, जल्द ही इस दिशा में कार्यवाही कर दोनों एनएच को अतिक्रमण मुक्त करवाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है