27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 पंचायत के 38 मौजा में होगा विशेष सर्वेक्षण कार्य, ऑनलाइन व ऑफलाइन लिया जा रहा आवेदन

जिला बंदोबस्त पदाधिकारी विनय कुमार साह द्वारा विशेष सर्वेक्षण कार्य शिविर नियमित रूप से संचालित करने को लेकर सतत निगरानी की जा रही है.

सरायगढ़. प्रखंड स्तरीय विशेष सर्वेक्षण कार्य शिविर पंचायत सरकार भवन चांदपीपर में आवेदन जमा करने के लिए जमीन मालिकों की काफी भीड़ लगी रहती है. जिला बंदोबस्त पदाधिकारी विनय कुमार साह द्वारा विशेष सर्वेक्षण कार्य शिविर नियमित रूप से संचालित करने को लेकर सतत निगरानी किया जा रहा है. कानून गो विकास कुमार और विशेष सर्वेक्षण सहायक पदाधिकारी सह शिविर प्रभारी मो तनजील आलम ने बताया कि सरायगढ़ भपटियाही अंचल के 12 पंचायतों के 38 मौजा की जमीन को आधुनिक तकनीकी के तहत विशेष सर्वेक्षण कार्य किया जाना है. विशेष सर्वेक्षण कार्य के लिए 04 गांव पर दो अमीन की तैनाती की गई है. जो जमींदार की उपस्थिति में उनका कागजात एकत्रित करके रिपोर्ट तैयार करेंगे. उन्होंने कहा कि विशेष सर्वेक्षण कार्य में खुद से सत्यापित वंशावली पंचायत स्तर पर ग्राम सभा से सत्यापित कराया जाएगा. इसके बाद आवेदन लेने के 30 दिन समय सीमा पूरा होने के बाद आपत्ति के लिए 15 दिनों का समय दिया जाएगा. आपत्ति शिविर में ही लिया जाएगा. परिमार्जन नहीं होने से विशेष सर्वेक्षण कार्य प्रभावित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जमीन मालिकों द्वारा विशेष सर्वेक्षण कार्य के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है. जमीन मालिकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन भी बड़ी संख्या में किया गया है. उन्होंने कहा कि विशेष सर्वेक्षण कार्य को लेकर जमीन मालिकों को जागरूक होने की आवश्यकता है. जो भी जमीन मालिक शिविर में नहीं पहुंच पाते हैं या किसी के घर में पुरुष सदस्य नहीं है तो उसके लिए सर्वेक्षण अमीन गांव में घूम-घूम कर आवेदन लेने का काम कर रहा है. लोगों को विशेष सर्वेक्षण कार्य के लिए जागरूक भी कर रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी जमीन मालिक समय से जमीन का कागज़ात शिविर में समय से जमा नहीं करेगा. वैसे जमीन मालिकों को बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें