ठनका गिरने से आरा मील में लगी आग, करीब पांच लाख की संपत्ति का हुआ नुकसान

घटना के समय मील मालिक सहित आसपास के लोग गहरी नींद में सोये हुए थे

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 6:22 PM

प्रतापगंज. प्रतापगंज बाजार के हॉस्पिटल चौक के समीप बुधवार की रात अचानक तेज हवा बारिश के बीच जोरदार आवाज के साथ आरा मील मकान के पास ठनका गिरने से उसमें आग लग गई. जिससे आरा मील मालिक विपिन कुमार को पांच लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हो गया. घटना के समय मील मालिक सहित आसपास के लोग गहरी नींद में सोये हुए थे. पड़ोस की एक महिला की ठनका की आवाज से जब नींद खुली तो देखा कि सामने आरा मील से आग निकल रही है. आग को देख उसने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. जब तक मील मालिक और आस-पास के लोग जमा होते, तब तक आग ने मील के अन्य भाग को भी अपने आगोश में ले लिया. आग लगने की सूचना पड़ोसी ललित भगत द्वारा थाना को दी गयी. जिसके बाद थाना से दमकल भेजा गया और आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी. आग की लपटें तेज और बेकाबू होता देख वीरपुर और भीमपुर से भी दमकल मंगाना पड़ा. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. मील मालिक विपिन कुमार के अनुसार इस अगलगी में महंगी लकड़ी के अलावे एक आयशर इंजन, बेंड शॉ सहित अन्य सामान जल गया है. जिसकी कुल कीमत करीब पांच लाख आंकी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version