दो लोगों की जान लेने वाला मारा गया अरना भैंसा
एक की सूचना से डर के साये में जी रहे सीमावर्ती इलाके के लोग
एक की सूचना से डर के साये में जी रहे सीमावर्ती इलाके के लोग – डीएफओ ने कहा कि भाग गया जानवर सुपौल. बौराई कोसी के शांत होने के बावजूद कोसी पीड़ित सहित सीमावर्ती इलाके के लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. नदी के जलस्तर में हुई कमी के बाद तटबंध के भीतर बसे लोगों ने थोड़ी-बहुत राहत की सांस ली है. लेकिन अब उन्हें नदी के रास्ते भारतीय प्रभाग में प्रवेश किये खतरनाक जंगली जानवर का भय सता रही है. कोसी पीड़ित ही नहीं सीमावर्ती इलाके के लोगों में भय का वातावरण है. जिस कारण लोग घर से बाहर व खेत-खलियान जाने से हिचक रहे हैं. लेकिन वन विभाग जंगली जानवर के सूचना के बावजूद कुंभकर्णी नींद में सोयी हुई है. गौरतलब है कि सीमावर्ती इलाके के बसंतपुर प्रखंड के रानीगंज वार्ड नंबर 02 में बुधवार को जंगली जानवर अरना भैंसा ने दो लोगों की जान ले ली. घटना के बाद जंगली जानवर के आतंक से निजात पाने के लिए लोगों ने बार्डर रोड व एनएच 106 को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन की सूचना पर वन विभाग की टीम व प्रखंड प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे. जो लोगों की पीड़ा से अवगत हुए. लोग वन विभाग की टीम से जंगली जानवर पर काबू पाने की बात करते रहे. लेकिन वन विभाग की टीम संसाधन नहीं होने का हवाला देते अपने हाथ खड़े कर दिये. हालांकि भीटीआर बगहा व पूर्णिया वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर मोर्चे को संभाला. जिसकी पुष्टि वन विभाग की टीम नहीं कर रही है. डरे सहमे ग्रामीण स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी जानमाल की रक्षा के लिए गुहार लगाने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि नेपाल के रास्ते आये खतरनाक दो जानवरों को उनलोगों ने देखा है. एक जानवर ने दो लोगों की जान ले ली. जिन्हें कई राउंड फायरिंग के बाद मार गिराया गया. ग्रामीण भी इस बात से परहेज करते हैं कि जानवर को किसने मारा. वहीं वन विभाग की टीम जानवर के होने या नहीं होने की सूचना से अनभिज्ञ है. वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रतीक आनंद पहले तो फोन उठाना मुनासिब नहीं समझे. बाद में वरीय पदाधिकारी को शिकायत करने पर जब फोन रिसीव किया तो कहा कि सभी जंगली जानवर भाग गये है. कोई जानवर मारा नहीं गया. अब सवाल उठना लाजमी है कि आखिर वह मारा गया जानवर कहां का है. वहीं वन विभाग इसे छुपाना क्यों चाह रही है. जबकि जंगली जानवर के भय से सीमावर्ती इलाके के लोगों में डर का माहौल व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है