राघोपुर. नगर पंचायत सिमराही वार्ड नंबर 12 एफसीआई रोड स्थित काली मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिप सदस्य प्रतिनिधि सह समाजसेवी धीरेन्द्र प्रसाद यादव, पंचायत समिति सदस्य विपिन यादव, भूड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बमबम यादव, अमरेश यादव, सागर यादव, राजेश टाइगर, ई अमरेश यादव, भूपेंद्र यादव आदि जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति भजन गीत संगीत प्रस्तुत कर लोगों को भक्तिमय कर दिया. आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों जनप्रतिनिधि, स्थानीय गणमान्य लोग शामिल हुए. जहां पूजा कमेटी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष ने सभी अतिथि का स्वागत फूल माला व अंग वस्त्र प्रदान कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते समाजसेवी धीरेन्द्र यादव ने कहा कि किसी भी अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से लोगों का संपर्क बढ़ता है. इस तरह के कार्यक्रम में लोग शामिल होने के लिए एक साथ आते है और समूह में सीखने का मौका मिलता है. जहां विविधता का जश्न मनाया जाता है. कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में अलग अलग संस्कृति, परंपराओं और विरासत की समझ बढ़ती है. खासकर जब कार्यक्रम भक्ति भजन को लेकर हो, तो लोगो में आस्था, विश्वास पनपता है, आपसी मतभेद को भुलाकर भाईचारा, प्रेम को बढ़ाता है. कार्यक्रम को सफल आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष विमल दास, अनिल दास, विवेकानंद सिंह, राजाराम सिंह, प्रदीप साह, राजू चौधरी, गुड्डू कुमार दास, धनंजय गुप्ता, पलट दास आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है