कार्यों का बहिष्कार कर आशा ने दिया धरना

आयुष्मान कार्ड व आभा कार्ड का बहिष्कार करते हुए जारी रखेंगी आंदोलन

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 7:14 PM
an image

– आयुष्मान कार्ड व आभा कार्ड का बहिष्कार करते हुए जारी रखेंगी आंदोलन सुपौल. विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को आशा कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुपौल के प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया. सुबह करीब दस बजे सभी आशा कार्यकर्ता सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गई और धरना पर बैठ कर नारेबाजी करने लगी. धरना पर बैठी संगठन की संयोजिका उषा सिन्हा ने कहा कि कोरोना काल में आशा कार्यकर्ताओं को यह कह कर काम करवाया गया कि कोरोना भत्ता मिलेगा. लेकिन वह भत्ता अभी तक नहीं मिला है. जब आशा कार्यकर्ताओं ने 33 दिनों तक हड़ताल किया था तो उस वक्त बात हुई थी कि बिहार सरकार आशा को ढाई हजार रुपये वेतन देगी, जो अभी तक नहीं मिला है. कहा कि हमलोगों को आभा व आयुष्मान बनाने की जिम्मेवारी दे दी गई है, जिसका हमलोग बहिष्कार करेंगे. सरकार वेतन नहीं देगी तो अतिरिक्त कार्य नहीं करेंगे. कहा कि आशा को बंधुआ मजदूर बनाकर रखा गया है. धरना पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं का कहना था कि आयुष्मान कार्ड व आभा कार्ड का बहिष्कार करते हुए आंदोलन जारी रखेंगे. धरना पर ममता देवी, ललिता देवी, जयंती देवी, अंजु कुमारी, सुजाता देवी, संजना कुमारी, नीलम देवी, ममता कुमारी, प्रेमशीला कुमारी, रेखा देवी, उषा देवी, सुधा कुमारी, गीता कुमारी सहित काफी संख्या में आशा कार्यकर्ता बैठी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version