19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी पर जा रही आशा की तबियत बिगड़ी, मौत

आशा कार्यकर्ता 55 वर्षीया ललिता देवी की मौत शनिवार की शाम अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज ड्यूटी पर जाने के दौरान हो गई

जदिया. कोरियापट्टी पूरब पंचायत के हीरापट्टी केंद्र संख्या 119 की आशा कार्यकर्ता 55 वर्षीया ललिता देवी की मौत शनिवार की शाम अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज ड्यूटी पर जाने के दौरान हो गई. वे कोरियापट्टी पूरब पंचायत के हीरापट्टी वार्ड नंबर 12 निवासी उपेंद्र राम के पत्नी थी. परिजनों ने बताया कि ललिता देवी शनिवार की शाम अपने पुत्र जितेंद्र कुमार राम के साथ बाइक से अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में अश्विन अपडेट कार्य के लिए सभी कागजात लेकर घर से निकली थी. इसी दौरान लक्ष्मीनियां गांव के समीप उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. उसी क्रम में सड़क मार्ग से गुजर रही अनुमंडलीय अस्पताल के एंबुलेंस पर परिजनों ने उसे बैठाकर अस्पताल लाया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी परिजनों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दी गई है. इस घटना से स्वास्थ्य कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई. अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक नीरज चौधरी ने बताया कि आशा कार्यकर्ता की मौत से अपूरणीय क्षति पहुंची है. हेल्थ मैनेजर एस अदीब अहमद ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. उन्हें उचित सरकारी मुआवजा दिया जाएगा, जो सरकार द्वारा दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें