मां शारदे की अराधना कर बल, बुद्धि, विद्या का मांगा वर
कई विद्यालयों में सांस्कृतिक का आयोजन किया गया.
छातापुर मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को विद्या की देवी मां सरस्वती पूजनोत्सव श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया. सरकारी गैर सरकारी विद्यालय, कोचिंग सेंटर के अलावे सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. जहां पूजा में शामिल छात्रों एवं युवाओं ने भक्तिभाव से पूजन कर मां शारदे की अराधना की और बल बुद्धि विद्या का वर मांगा. पूजा समापन पश्चात प्रतिमा दर्शन व अराधना के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर कई विद्यालयों में सांस्कृतिक व विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आवासीय ब्रिलीयंट पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यालय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन सहित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके अलावे पनोरमा पब्लिक स्कूल रामपुर, न्यू स्टार स्कूल, आवासीय माध्यमिक कोचिंग सेंटर, संकल्प इंटरनेशनल स्कूल, मां शारदे कोचिंग सेंटर, एसटीएस कोचिंग सेंटर, आवासीय स्वामी विवेकानंद एकेडमी, आवासीय ज्ञान निकेतन आदि शैक्षणिक संस्थानों में भी धूमधाम से पूजन किया गया. पूजा आयोजन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. प्रत्येक पूजा स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया था. बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर रविवार को भी प्रतिमा स्थापित कर अपराह्न काल मां सरस्वती का श्रद्धापूर्वक पूजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है