शिकायत मिलने पर एएसओ ने किया खाद दुकान का निरीक्षण

एएसओ ने मौके पर मौजूद किसानों से खाद का निर्धारित मूल्य पर मिलने का जानकारी ली

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 7:02 PM
an image

बलुआ बाजार. वीरपुर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार बसंतपुर प्रखंड के दिनबंधी पंचायत के वार्ड नंबर 03 स्थित खाद दुकान में अनियमितता की सूचना पर एसके ट्रेडर्स अनुज्ञप्ति खाद दुकान पर पहुंचे. उन्होंने दुकान की जांच पड़ताल की. एएसओ ने मौके पर मौजूद किसानों से खाद का निर्धारित मूल्य पर मिलने का जानकारी ली. मौजूद किसानों ने 266 रुपये में यूरिया और 1350 रुपये में डीएपी सहित निर्धारित मूल्य पर उर्वरक मिलने की बात कही. जबकि कुछ किसानों ने दुकानदार पर मनमानी करने का आरोप लगाया. एएसओ ने बताया कि स्थानीय किसानों द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनबंधी के एसके ट्रेडर्स अनुज्ञप्ति खाद दुकान के प्रोपराइटर संतोष कुमार के द्वारा मनमानी और यूरिया को स्टॉक किया जा रहा. जिसके बाद खाद दुकान का निरीक्षण किया गया. अपने देखरेख में खाद दुकान पर बैठ कर 266 रुपये में यूरिया और 1350 रुपये में डीएपी का वितरण करवाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version