प्रभारी एचएम पर सहायक शिक्षकों ने अभद्रता का लगाया आरोप

इस संदर्भ में शिक्षकों ने बीइओ को आवेदन दिया है और घटना की जांच कर कार्रवाई की मांग की है

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 6:05 PM

छातापुर. प्रखंड के मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगंज तिलाठी के सहायक शिक्षकों ने प्रभारी एचएम पर गाली-गलौज व धक्का मुक्की करने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में शिक्षकों ने बीइओ को आवेदन दिया है और घटना की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में शिक्षक मुकेश कुमार चौधरी, महेश कुमार कुसियैत, पल्लवी, रमेश कुमार ठाकुर, प्रिया भारती, बैबी कुमारी, गुडिया कुमारी, नीतू कुमारी, सुशीला कुमारी आदि के हस्ताक्षर अंकित हैं. आवेदन की प्रतिलिपि बीडीओ, थानाध्यक्ष एवं डीइओ को भी भेजी गई है. आवेदन में बताया गया है कि बीते 16 अक्टूबर को अपराह्न सवा 12 बजे मध्यांतर का समय चल रहा था. सभी शिक्षक विद्यालय परिसर में पेड़ के नीचे बैठे हुए थे. इसी क्रम में प्रभारी एचएम रश्मि कुमारी अपने पति सुमित मिश्र और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ आ धमके. वे लोग सभी शिक्षकों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे. शिक्षकों के द्वारा जब अभद्रता का विरोध किया गया तो एचएम एवं उसके पति हाथ में चप्पल उठाकर गाली गलौज करते धक्का मुक्की करने लगे. हंगामा सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. जिसके बाद सभी आरोपी शिक्षकों को देख लेने की धमकी देते वहां से निकल गये. शिक्षकों ने घटना की जांच कर दोषियों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की मांग की है. तकि विद्यालय में शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और बच्चे शांतिपूर्ण माहौल में अध्ययन कर सके. इस बाबत प्रभारी एचएम रश्मि कुमारी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि अभी वह छुट्टी पर हैं. विद्यालय लौटने पर ही कुछ बता पायेंगे. कहते हैं बीइओ बीइओ प्रभा कुमारी ने बताया कि सहायक शिक्षकों का आवेदन प्राप्त हुआ है. घटना की भौतिक रूप से जांच कर जो भी दोषी पाये जायेंगे, उसके विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version