15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सभी पीडीएस दुकान पर शिविर लगाकर शत प्रतिशत राशन कार्डधारियों का बनाया जायेगा आष्युमान कार्ड

अभियान के तहत राशन दुकानों पर शिविर लगा कर कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से कार्ड बनाए जाएंगे

– जिले में 21 लाख 93 हजार लोगों का बनाया जायेगा कार्ड सुपौल. जिले के जन वितरण प्रणाली की सभी दुकानों पर शिविर लगाकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने की रफ्तार में अब तेजी दिखने लगी है. विशेष अभियान के दौरान शत-प्रतिशत योग्य लाभार्थियों का आयुष्मान बनाने का निर्देश सभी एसडीएम और बीडीओ को दिया है. अभियान के तहत राशन दुकानों पर शिविर लगा कर कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से कार्ड बनाए जाएंगे. अभियान के क्रियान्वयन के लिए एसडीएम को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इस योजना के तहत लाभुकों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क चिकित्सा मिलता है. इस विशेष अभियान की सफलता के लिए अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन व आपूर्ति विभाग को जिम्मेदारी दी गयी है. हर रोज 10 हजार से अधिक कार्ड बनाने का है टार्गेट छूटे हुए लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई गई है. डीएम कौशल कुमार ने एक अनुमंडल में प्रतिदिन 10 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने का टार्गेट दिया है. इसके लिए ग्रामीण इलाकों में माइकिंग से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. डीपीसी शशिकांत ने बताया कि 16 सितंबर से जिले के सभी पीडीएस दुकान पर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. बताया कि जब तक जिले में लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाती है. तब तक यह अभियान जारी रहेगा. शत प्रतिशत लोगों का बनाया जायेगा कार्ड डीएम कौशल कुमार ने बताया कि जिले के सभी पीडीएस दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए शिविर लगाया जा रहा है. जहां छूटे हुए लाभुक अपने पीडीएस दुकान पर पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवा लें. यह अभियान शत प्रतिशत कवर होने तक चलाया जायेगा. पर्व-त्योहार में घर आने वाले लोगों को भी इससे जोड़ने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है. 21.93 लाख लोगों का बनना है आयुष्मान कार्ड वर्ष 2011 के आर्थिक जनगणना के आधार पर जिले में 21 लाख 93 हजार लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है. जिसमें अब तक 10 लाख 25 हजार लोगों का कार्ड बन गया है. करीब 11 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनना है. आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक ने बताया कि जिले में अब तक लगभग 09 हजार लोगों ने इस योजना से इलाज कराया है. जबकि 20 हजार 344 लोग जिले से बाहर इलाज करा चुके हैं. बताया कि 21 सितंबर से अब लगभग 60 हजार से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें