रामजानकी ठाकुरबाड़ी की जमीन पर घर बनाने की कोशिश, मंदिर कमेटी के सदस्यों ने वरीय पदाधिकारियों से की शिकायत

कमेटी के सदस्यों ने अन्य वरीय पदाधिकारियों से भी जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 6:26 PM

वीरपुर. भीमनगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित रामजानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी की जमीन को अवैध रूप से हड़पने की कोशिश करने की शिकायत मंदिर कमेटी के सदस्यों ने एसडीएम से की है. इसके लिए कमेटी के सदस्यों ने अन्य वरीय पदाधिकारियों से भी जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. कमेटी के अध्यक्ष उमेश मेहता, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर आदि ने दिये आवेदन में कहा है कि रामजानकी ठाकुरबाड़ी को 1963 में ही तीन एकड़ 35 डिसमिल जमीन प्राप्त है. उक्त स्थल पर भव्य रामजानकी मंदिर बना हुआ है. मंदिर में कई दशक से श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. मंदिर की देख-रेख स्थानीय कमेटी के द्वारा की जा रही है. मंदिर को कुल तीन एकड़ 35 डिसमिल जमीन है. उक्त जमीन कंचनपुर जिला सप्तरी नेपाल निवासी उषा देवी पति डॉ शैलेन्द्र गुप्ता ने साल 1991 में लिखा ली. अब वे इस जमीन पर जोर जबरदस्ती घर बनाना चाहते हैं. यहां सवाल उठता है कि जो जमीन 1963 में ही रामजानकी ठाकुड़बारी को लिखी गयी है तो उक्त जमीन में से 7.5 डिसमिल जमीन कैसे लिखा सकते हैं और यह कैसे सही हो सकता है. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष उमेश मेहता ने एसडीएम को बताया कि भूमाफिया की मदद से मंदिर की जमीन पर घर बनाने की कोशिश की जा रही है. कभी भी यहां कोई बड़ी घटना घट सकती है. इसलिए प्रशासन इसको गंभीरता से लेना चाहिए. आवेदन प्राप्ति के बाद एसडीएम नीरज कुमार मंदिर कमेटी के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि उक्त जमीन पर जोर जबरदस्ती कर गृह निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा. दोनों हीं पक्ष के जमीन से जुड़े दस्तावेज का अवलोकन कर न्यायोचित करवाई की जाएगी. आवेदन की प्रतिलिपि डीएम, कोसी कमिश्नरी आयुक्त एवं अपर सचिव को भी भेजी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version