10 वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी वृद्ध गिरफ्तार

ललितग्राम थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 6:39 PM

बलुआ बाजार ललितग्राम थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आया है. जहां एक 65 वर्षीय वृद्ध ने 10 वर्षीया बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया. मामले को लेकर बच्ची के पिता ने थाना में आवेदन दिया है. जिसमें लक्ष्मीनियां वार्ड नंबर 14 निवासी अनवारूल उर्फ मो डोमी को आरोपी बनाया गया है. दिए आवेदन में बताया गया है कि रविवार की दोपहर बच्ची अपने घर से पूरब रानीपट्टी नहर के समीप खेत में घास काटने गयी हुई थी. उसी समय वहां पहले से पाट खेत में मौजूद वृद्ध ने बच्ची के हाथ से कचिया छीनकर पाट खेत में जाने लगा. बच्ची कचिया मांगते हुए उनके पीछे-पीछे पाट खेत में चला गयी. इसके बाद वृद्ध ने उसे गोद में उठाकर उसके साथ गंदी हरकते करने लगा. इसके बाद बच्ची जोर-जोर से रोने लगी. जिसकी आवाज सुनकर आसपास के खेत में काम कर रहे लोग दौड़कर वहां पहुंचे. इसके बाद वृद्ध ने बच्ची को छोड़ दिया. वहीं वृद्ध मौके से फरार हो गया. ललितग्राम थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version