नीलाम पत्र वादों की हुई समीक्षा

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी कौशल कुमार के साथ-साथ सुपौल जिला अंतर्गत सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी उपस्थित थे

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 6:09 PM

सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में बुधवार को आयुक्त कोशी प्रमंडल दिनेश कुमार द्वारा नीलाम पत्र वादों की समीक्षा किया गया. समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी कौशल कुमार के साथ-साथ सुपौल जिला अंतर्गत सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी उपस्थित थे. समीक्षा के क्रम में सुपौल जिला अंतर्गत नीलाम पत्र वादों की कुल लंबित संख्या 15 हजार 675 से संबंधित भौतिक अभिलेखों का पीडीआर पोर्टल पर शत प्रतिशत ऑनलाइन अपलोड किये जाने एवं बैंक से संबंधित लंबित वादों में बैंक द्वारा भुगतान प्राप्ति के संदर्भ में कुल 1668 वाद बंद किये जाने योग्य पाया गया. उक्त उपलब्धियों हेतु आयुक्त द्वारा प्रशंसा व्यक्त की गई. जिला अंतर्गत लंबित नीलाम पत्र वादों के त्वरित निष्पादन के लिए सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को बैंक से संबंधित नीलाम पत्र वादों में बैंक को राशि वसूल होने के बावजूद वाद समाप्त करने हेतु संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारी को सूचित करने, बंद किए गये नीलाम पत्र वादों से संबंधित नीलाम पत्र विवरणी पीडीआर पोर्टल पर अद्यतन करने, सरकारी विभाग से संबंधित वादों में राशि वसूल हो चुके नीलाम पत्र वादों को भी बंद करने हेतु अधियाची विभाग से प्रतिवेदन प्राप्त करने एवं लंबित नीलाम पत्र वादों में बीडब्लू/डीडब्लू निर्गत कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version