शराब से भरी ऑटो ने राहगीर को मारी ठोकर, रेफर
भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घायल का उपचार किया जा रहा है
वीरपुर. भीमनगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 02 रानीगंज के समीप एनएच 106 पर सोमवार को एक अनियंत्रित ऑटो ने एक व्यक्ति को ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख़्मी हो गया. घटना के बाद ऑटो का चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी को उपचार के लिए वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना भीमनगर थाने को दी. घायल व्यक्ति की पहचान रानीगंज वार्ड नंबर 02 निवासी 24 वर्षीय रम्भु मण्डल के रूप में की गई है. प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को हायर सेंटर भेज दिया गया. मौके पर पहुंची भीमनगर पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है. भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घायल का उपचार किया जा रहा है. ऑटो की तलाशी में 290 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद की गई है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस मौके पर एएसआई कमलेश कुमार, सिपाही मिथिलेश कुमार, चन्दन कुमार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है