आज से एवीबीपी का चलेगा सदस्यता अभियान, पांच हजार युवाओं को जोड़ने का है लक्ष्य

इस वर्ष लगभग 5000 छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद की सदस्यता प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 10:11 PM

सुपौल. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सुपौल द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर बुधवार को पोस्टर विमोचन किया गया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला संयोजक रंजीत झा ने कहा कि 01 से 30 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. इस वर्ष लगभग 5000 छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद की सदस्यता प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने युवाओं से अपील किया है कि वे विद्यार्थी परिषद जुड़े और छात्र हित में काम करें. संबोधित करते हुए शिवजी कुमार ने कहा कि अभाविप एकमात्र छात्र संगठन है, जो वर्ष में केवल एक बार सदस्यता अभियान चलता है. संगठन में उन छात्रों को जुड़ने का अवसर मिलता है, जो राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए जागरूकता अभियान, समाज में सेवा कार्य, पर्यावरण संरक्षण, जातीय भेदभाव को दूर कर सामाजिक समरसता बनाने की लालसा रखते हैं. मौके पर मनीष कुमार, विनीत कुमार, राजेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है