हेल्पिंग हैंड ऑफ बिहार अवार्ड से सम्मानित कोशी रक्तवीर सेवा संगठन
जिन्हें सहयोग की जरूरत है, ऐसे मरीजों को निःशुल्क इलाज की भी व्यवस्था संस्था द्वारा की जाती है
राघोपुर जरूरतमंद लोगों के बीच दिन रात निःस्वार्थ भाव से निःशुल्क ब्लड उपलब्ध करवाने वाली संस्था कोशी रक्तवीर सेवा संगठन सिमराही को रक्तदान के क्षेत्र में असाधारण कार्य के लिए सोमवार को समस्तीपुर में हेल्पिंग हैंड ऑफ बिहार अवार्ड से सम्मानित किया गया. जिसे लेकर सिमराही सहित पूरे जिले वासियों में काफी खुशी देखी जा रही है. जानकारी देते कोशी रक्तवीर सेवा संगठन के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू गुप्ता, सचिव मयंक गुप्ता, सदस्य संदीप यादव, मो अरमान आदि ने बताया कि कोशी रक्तवीर सेवा संगठन सिमराही की टीम 2020 से ही विभिन्न सेवा कार्य यथा जरूरतमंद मरीज के लिए ब्लड दान, आर्थिक रूप से लाचार परिवार के बेटियों का कन्या दान, जरूरतमंद मरीजों को इलाज हेतु आर्थिक मदद सहित अन्य सामाजिक कार्य कर रही है. इसके अलावा कोशी रक्तवीर की टीम प्रत्येक दिन रेफरल अस्पताल जाकर भी देखती है कि कौन से मरीज लाचार हैं, जिन्हें सहयोग की जरूरत है, ऐसे मरीजों को निःशुल्क इलाज की भी व्यवस्था संस्था द्वारा की जाती है. कार्यक्रम के दौरान कोशी रक्तवीर सेवा संगठन को लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने, रक्तदान शिविरों का आयोजन करने और रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने को लेकर संगठन के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू गुप्ता को सम्मानित करते हुए उनके हाथों में मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. संस्था को सुपौल के बाहर मिले इस सम्मान के बाद लोगों ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए इसके उज्ज्वल भविष्य का कामना किया है. संस्था को मिले सम्मान के बाद खुशी व्यक्त करने वालों में प्रो बैद्यनाथ भगत, बैद्यनाथ यादव, सचिन माधोगड़िया, राधेश्याम भगत, उमेश गुप्ता, राजू महतो, जीवनदीप गुप्ता, मयंक गुप्ता, दिलीप पूर्वे, रिंकू भगत, प्रमोद साह, दीपक राउत, चन्दू दास, अभिनंदन दास, प्रकाश साह, कुंदन विवेक सहित दर्जनों लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है