352 बुजुर्गों का अब तक बना है आयुष्मान कार्ड

सभी बुजुर्गों का बनेगा आयुष्मान कार्ड, पांच लाख रुपये तक का होगा मुफ्त इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:26 PM

सभी बुजुर्गों का बनेगा आयुष्मान कार्ड, पांच लाख रुपये तक का होगा मुफ्त इलाज सुपौल. नौकरी पेशा से रिटायर्ड व 70 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. इसके लिए राशन कार्ड होना अनिवार्य नहीं है. ऐसे बुजुर्गों के पास आधार कार्ड होना जरूरी है. इसके लिए जिले में 10 नवंबर से ही पंचायत स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद लोगों में जागरूकता की कमी दिख रही है. आयुष्मान भारत योजना से जुड़े डीपीसी के आंकड़ों के मुताबिक 24 नवंबर तक जिले में महज 352 बुजुर्गों का ही आयुष्मान कार्ड बना है. डीपीसी की मानें तो 20 दिसंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में अभियान चलेगा. इसके अलावा आशा कार्यकर्ता भी घर-घर जाकर वृद्ध लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाएंगी. इसको लेकर जिला के सभी स्वास्थ्य प्रबंधक और प्रखंड एमएनई को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि वृद्ध के अलावा वर्ष 2011 की जनगणना सूची में नामांकित पात्र लाभुकों का भी आयुष्मान कार्ड शिविर में बनेगा. बीसीएम और बीएमएनई अपने-अपने प्रखंडों में जाकर कार्यपालक सहायकों और भीएलई को प्रशिक्षण देंगे. पंचायतों में कार्यपालक सहायक और पीडीएस दुकानों में भीएलई आयुष्मान कार्ड बनाएंगे. आशा कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर बनाएंगी कार्ड आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर कर्मियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ता से डोर-टू-डोर जाकर 70 साल से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया जा रहा है. इसके लिए आशा कार्यकर्ता का ऑपरेटर लॉगिन बनेगा. यह काम भी तेज गति से चल रहा है ताकि अधिक से अधिक बुजुर्गों को योजना से जोड़ा जा सके. पेंशनर सदस्यों से भी सहयोग की अपेक्षा सदर प्रखंड के बरूआरी पंचायत में रविवार को डीपीसी शशिकांत ने पेंशनर समाज के सदस्यों के साथ बैठक कर 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया. पेंशनर समाज से जुड़े सदस्य और अधिकारी को भी जागरूक करने के लिए इसमें सहयोग मांगा. बताया कि 70 साल से अधिक उम्र के बीपीएल, एपीएल और नौकरी पेशा से रिटायर सभी तरह के लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. कार्डधारी पांच लाख रुपये तक का करा सकेंगे मुफ्त इलाज आयुष्मान कार्डधारी लाभुक सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का विभिन्न बीमारियों का मुफ्त इलाज और ऑपरेशन करा सकेंगे. आयुष्मान कार्ड से इलाज के लिए जिला में सात निजी अस्पतालों को चयनित किया गया है. इसके अलावा पांच अन्य अस्पताल को भी सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version