15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 10.68 लाख राशन कार्डधारियों का बन चुका है आयुष्मान कार्ड

वैसे वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान भारत वय वंदन कार्ड बनाया जा रहा है

सुपौल. आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत जिले में कुल 21 लाख 91 हजार 377 राशन कार्ड लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनना है. जिसमें अब तक 10 लाख 68 हजार 472 राशन कार्ड लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है. शेष राशन कार्ड लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनना बाकी है. सभी राशन कार्ड लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बने इसके लिए विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लगातार विभिन्न विभागों के कर्मी एवं विभिन्न संगठन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं जिले के सभी पीडीएस केंद्र पर शिविर आयोजित कर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है.

70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का बन रहा आयुष्मान भारत वय वंदन कार्ड

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के डीपीसी शशिकांत राम ने बताया कि इस योजना के तहत अब राशन कार्डधारियों के अलावा वैसे व्यक्ति, जिनकी आयु 70 वर्ष या उससे अधिक है. वैसे वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान भारत वय वंदन कार्ड बनाया जा रहा है. बताया कि अब तक कुल 1627 वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान भारत वय वंदन कार्ड बनाया गया हैं. कहा कि इस योजना की शुरुआत 29 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. डीपीसी शशिकांत राम ने बताया कि 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वैसे वरिष्ठ नागरिकों का जिनका राशन कार्ड के आधार पर आयुष्मान कार्ड बन गया हैं, वैसे सभी वरिष्ठ नागरिकों को चिन्हित किया जा रहा है. कहा कि इन सभी वरिष्ठ नागरिकों का पुनः योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कर आयुष्मान भारत वय वंदन कार्ड बनाया जा रहा है.

जिले के 12 अस्पतालों में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का मिलेगा लाभ

70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक के लिए नजदीकी जन वितरण प्रणाली केंद्र, वसुधा केंद्र, पंचायत भवन एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संबंधित कर्मी से संपर्क कर अपना आयुष्मान भारत वय वंदन कार्ड बनवा सकते हैं. आयुष्मान भारत वय वंदन कार्ड बनवाने के लिए वरिष्ठ नागरिक के पास आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है. इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को सरकार के द्वारा 05 लाख तक नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जा रहा है. आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत जिले में सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल सहित कुल 12 अस्पतालों में ही जांच की सुविधा उपलब्ध है. इसमें 06 निजी अस्पताल भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें