– अब 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोग होंगे आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी सुपौल. 70 साल या उससे ज्यादा आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज देने के लिए फ्री हेल्थ कवर का शुभारंभ 29 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री ने किया था. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत योजना में पहली बार विस्तार किया गया है. अब इस योजना के तहत बिना राशन कार्डधारी 70 साल या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. अब इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को भी पांच लाख रुपये का प्रति साल नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगा. इस योजना की शुरूआत के पांच दिन बाद जिले में 42 बिना राशनकार्डधारी वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. आयुष्मान कार्ड के जिला कार्यक्रम समन्वयक शशिकांत राम ने बताया कि जिले में कुल 21 लाख 91 हजार 377 आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों के अलावा वैसे व्यक्ति जिनकी आयु 70 वर्ष से अधिक है और राशनकार्डधारी नहीं हो, वैसे लाभुकों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी बनाया गया है. वैसे लाभुक अपने आधार कार्ड के साथ नजदीकी ज़न वितरण प्रणाली केंद्र, वसुधा केंद्र, पंचायत भवन, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संबंधित कर्मी से संपर्क कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. इन आयुष्मान कार्डधारी व्यक्तियों को भी सरकार द्वारा 5 लाख तक नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है