23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य कार्ड को देख 98 वर्ष की वृद्धा की आंखों में छायी आयुष्मान की मुस्कान

आयुष्मान भारत योजना के तहत सोमवार को नगर परिषद सभागार में एक शिविर लगाकर बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है.

सुपौल. आयुष्मान भारत योजना के तहत सोमवार को नगर परिषद सभागार में एक शिविर लगाकर बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को सुलभ बनाने के उद्देश्य से नगर परिषद द्वारा किये जा रहे कार्य की बुजुर्गों ने प्रशंसा की. कहा कि बुजुर्गों के लिए अधिक सुलभ बनाने की दिशा में यह एक सराहनीय पहल की है. जहां इस योजना के तहत पूरे परिवार को 05 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है. वहीं अब 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग नागरिक एकल लाभार्थी के रूप में इसका लाभ उठा सकेंगे. शिविर का उद्घाटन मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा ने किया. उन्होंने सबसे पहले 98 वर्षीय वृद्ध महिला का कार्ड बनवाकर इस विशेष पहल की शुरुआत की. इस शिविर में दर्जनों बुजुर्गों ने भाग लिया और अपने दस्तावेज़ जमा कर कार्ड बनवाएं. इस अवसर पर मुख्य पार्षद ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना ने गरीब और वंचित वर्ग के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक क्रांति ला दी है. नगर परिषद इस योजना को हर जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है. आयुष्मान कार्ड के जिला समन्वयक शशिकांत राम ने बताया कि 20 नवंबर से जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. बताया कि 24 नवंबर तक जिले में कुल 357 वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. सोमवार को नगर परिषद में समाचार लिखे जाने तक 20 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का कार्ड बनाया गया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ ललन ठाकुर, नप ईओ देवर्षी रंजन, वार्ड पार्षद मनीष सिंह, राजकिशोर कामत, शंकर राम, शिव नारायण यादव, समाजसेवी सुनील कुमार सिंह, शंकर मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें