15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य से कोसों दूर है आयुष्मान कार्ड निर्माण, 31 जुलाई तक सभी पीडीएस व अस्पताल में बनाया जाना है कार्ड

लक्ष्य से कोसों दूर है आयुष्मान कार्ड निर्माण

जिले में 21 लाख 91 हजार 376 लोगों का बनाया जाना है कार्ड

अब तक मात्र 08 लाख 82 हजार 906 लाभुकों का बन पाया है कार्ड

फोटो- 12 कैप्सन – बैठक को संबोधित करती बीडीओ.

प्रतिनिधि, सुपौल

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में कुल 21 लाख 91 हजार 376 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. जिसमें से अब तक 08 लाख 82 हजार 906 लाभुकों का ही आयुष्मान कार्ड बन पाया है. 13 लाख 08 हजार 470 लाभार्थियों का कार्ड बनाया जाना शेष है. आयुष्मान भारत जिला क्रियान्वयन के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि छूटे हुए सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड जिला के सभी जन वितरण प्रणाली केंद्र पर सीएससी संचालकों के सहयोग से 18 से 31 जुलाई तक बनाया जायेगा. इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए सभी जन वितरण प्रणाली केंद्रों पर लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाया जायेगा. सभी पीडीएस केंद्रों पर एक सीएससी ऑपरेटर की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी है. जिनके द्वारा प्रतिदिन कम से कम 250-350 कार्ड प्रतिदिन बनाना सुनिश्चित है. बताया गया कि जिन पीडीएस केंद्रों पर ऑपरेटर की कमी होगी, उन स्थानों पर पंचायत राज कार्यपालक सहायक का सहयोग लिया जायेगा.

कार्ड निर्माण में अपेक्षित गति के लिए बनाई गयी रणनीति

बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि सीएससी के लिए वीएलई को जन वितरण प्रणाली दुकानों के साथ संबद्ध किया गया था. उसमें अधिकतर वीएलई अनुपस्थित रहे. जिस कारण कार्ड निर्माण में अपेक्षित गति नहीं लायी जा सकी. कार्ड निर्माण में गति लाने हेतु विभिन्न निर्णय लिए गये हैं. जारी पत्र में बताया गया है कि वीएलई की उपलब्धता नहीं होने की स्थिति में पंचायती राज विभाग के अंतर्गत कार्यरत कार्यपालक सहायक, विकास मित्र, आवास सहायक आदि का सहयोग लिया जायेगा. जिला अस्पताल में दो तथा अनुमंडलीय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी बंद हो जाने के बाद आयुष्मान कार्ड निर्माण काउंटर का संचालन किया जायेगा. साथ ही अस्पताल आने वाले सभी मरीजों को कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जायेगा.

कार्ड बनवाने के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान : बीडीओ

इस संबंध में सदर बीडीओ ज्योति गामी प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में बैठक आयोजित कर बताया कि जानकारी के अभाव में लोग आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाते हैं. बताया कि परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड रहना अनिवार्य है. इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. सभी पंचायत, गांव व नगर निकाय स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जीविका दीदी, आशा, एएनएम, विकास मित्र, आवास सहायक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी सेविका आदि के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बताया कि आयुष्मान कार्ड रहने पर कार्डधारी प्रत्येक सदस्य को हरेक साल इलाज के लिये 05 लाख तक का मुफ्त इलाज चयनित अस्पतालों में किया जायेगा. इस कारण सभी पीडीएस कार्डधारी 31 जुलाई तक अपने नजदीकी पीडीएस दुकान पर पहुंच कर अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें