धूमधाम से मनाया गया बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाईं का 231वां अवतरण दिवस, निकाली गयी रथ यात्रा
जल्द ही बाबा का यह कुटी पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा
सुपौल. सदर प्रखंड अंतर्गत परसरमा स्थित बाबा परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाईं के जन्मस्थल स्थित कुटी में शुक्रवार को बाबा का 231वां अवतरण दिवस महोत्सव ग्रामीणों द्वारा धूमधाम से मनाया गया. बाबा परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाईं के अवतरण दिवस के मौके पर सबसे पहले बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाईं के आवास से निकाली गई रथ यात्रा लक्ष्मीनाथ गोसाई कुटी पहुंची. जहां से रथ यात्रा शामिल दर्जनों घुड़सवार एवं बाइक सवार लोग परसरमा समेत आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया एवं बाबा के जयकारे लगाए. यह रथयात्रा परसरमा के विभिन्न मार्गों से होते हुए सुखपुर स्थित बाबा तिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बरूआरी स्थित बाबा कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर होते हुए पुनः बाबा लक्ष्मी नाथ गोसाईं कुटी परसरमा पहुंची. इस दौरान बाबाजी के भक्त हे लक्ष्मीपति, हे करुणामय दीन जनक आधार, यौ बाबा खोलू दया के किबार सहित बाबा रचित कई भजन गाते रहे. इस रथ यात्रा में जिला परिषद सदस्य रजनीश कुमार सिंह, स्थानीय पैक्स अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह उर्फ गुंजन सिंह सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे. मौके पर जिप सदस्य श्री सिंह ने कहा कि बाबा लक्ष्मी नाथ गोसाईं की कृपा से ही आज क्षेत्र में कई कार्य सफल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाबा लक्ष्मी नाथ गोसाईं के पास सच्चे मन से अपनी मन्नतें लेकर आने वालों को जब बाबा आशीर्वचन देते थे तो उनकी हर मनोकामना जरूर पूरी होती थी. कहा कि जल्द ही बाबा का यह कुटी पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा. पैक्स अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह गुंजन ने कहा कि बाबा की कृपा से ही परसरमा की यह धरती आज बिहार समेत देश के कई हिस्सों में जानी जाती है. उन्होंने कहा कि बाबा लक्ष्मी नाथ गोसाईं के जन्म स्थल पर बने कुटी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. अभी भी लोगों के अंदर बाबा के प्रति वही स्नेह दिखाई पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है