पीएमओ से निकेत को आया लेटर तो खुशी से झूम उठा बभनगामा निवासी
निकेत ने बताया कि वे टीवी में स्वतंत्रता दिवस समारोह देखते आए हैं. इस बार नजदीक से समारोह देखने का सौभाग्य उन्हें मौका मिला है
सुपौल.15 अगस्त को दिल्ली के लाल किला परिसर में आयोजित होने वाली स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए पीएमओ से त्रिवेणीगंज प्रखंड के बभनगामा निवासी निकेत को बुलावा आया है. जिसके बाद स्थित उसके घर पर परिवार वालों के खुशी का ठिकाना नहीं है. निकेत ने बताया कि वे टीवी में स्वतंत्रता दिवस समारोह देखते आए हैं. इस बार नजदीक से समारोह देखने का सौभाग्य उन्हें मौका मिला है.
दरअसल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर से चयनित राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों और कार्यक्रम पदाधिकारी को कार्यक्रम में शामिल होने का बुलावा आया है. जिसमें सुपौल जिले के दो छात्रों को आमंत्रण मिला है. जिसमें त्रिवेणीगंज के एएल वाई कॉलेज के दो छात्र निकेत कुमार और आकांक्षा कुमारी शामिल हैं. बताया गया की मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के दौरान अमृत वाटिका के निर्माण और वृहद पैमाने पर पौधरोपण किया गया. जिसमें चयनित प्रतिभागियों को समारोह में बुलावा आया है. समारोह में पूरे बिहार से एक दलनायक के अलावे 8 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक को समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है