बल्ली टोल ने गंगापट्टी को 30 रनों से किया पराजित

सदर प्रखंड के बल्ली टोल मोहनियां क्रिकेट क्लब द्वारा सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 5:59 PM

सुपौल. सदर प्रखंड के बल्ली टोल मोहनियां क्रिकेट क्लब द्वारा सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में कुल 08 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें कजरा, मोहनियां, कटैया, लौकहा, गंगापट्टी, बारा, धरनीपट्टी व बल्ली टोल की टीम शामिल हुई. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को गंगापट्टी व बल्ली टोल टीम के बीच खेला गया. जो काफी रोमांचक रहा. कप्तान लालकुन के नेतृत्व में बल्ली टोल की टीम जीत दर्ज की और विनर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. वहीं गंगापट्टी टीम कप्तान अखिलेश के नेतृत्व में रनर कप पर कब्जा जमाया. गंगापट्टी की टीम टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लीटोल की टीम 12 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गंगापट्टी की टीम 09 विकेट के नुकसान पर मात्र 121 रन ही बना सकी. इस प्रकार बल्ली टोल की टीम 30 रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया. विजेता व उप विजेता टीम को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया. वहीं मैन ऑफ द मैच बल्ली टोल के मिथुन कुमार एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार गंगापट्टी के अखिलेश को दिया गया. मैच में अंपायर के रूप में दीपक कुमार, स्कोरर अजीत कुमार व उद्घोषक विकास सादा थे. मैच का आनंद लेने के लिए मैदान में दर्शकों की भीड़ जुटी रही. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण सिंह ने विजेता एवं उप विजेता टीम को नगद के रूप में प्रोत्साहन राशि दी एवं अपने पंचायत में पड़ने वाली बल्ली टोल की टीम को क्रिकेट किट देने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर सुमन झा, सलाउद्दीन, बैद्यनाथ यादव, कैलाश यादव, जगरनाथ यादव, सुभाष, सौरभ, तरूण, राजेंद्र यादव, रामदेव यादव, कमल यादव, दुखा यादव, बुचेश यादव आदि जुटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version