12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात पड़ताल : नेपाल से तस्करी के लिए हॉट स्पॉट बना बलुआ और भीमपुर का इलाका

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है

– खुली सीमा रहने के कारण मादक पदार्थों की होती है तस्करी – तस्करी के लिए वीरपुर-उदयकिशुनगंज मार्ग, फुटानी चौक, तुलसीपट्टी और कुशवाहा चौक जैसे इलाकों का होता है प्रयोग

बलुआ बाजार.

कोसी क्षेत्र में कभी बलुआ और भीमपुर शांति प्रिय और सुरक्षित माना जाता था, अब वह तस्करी का एक प्रमुख हब बनता जा रहा है. बलुआ, भीमपुर और ललितग्राम इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. शराब, गांजा, ब्राउन शुगर, कफ सिरप जैसी नशीली पदार्थों की तस्करी अब इन क्षेत्रों में आम हो गई है. हाल ही में बलुआ पुलिस ने 28 नवंबर को एक संदिग्ध कार को पकड़ा, जिसमें 419 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया. यह घटना बलुआ, भीमपुर और ललितग्राम इलाके के निवासियों के बीच सनसनी का कारण बनी और तस्करी के नेटवर्क के बारे में कई तरह की जानकारी सामने आयी.

बलुआ थाना क्षेत्र के कई रास्तों का उपयोग करते हैं तस्कर

मिली जानकारी के मुताबिक मादक पदार्थों की तस्करी बलुआ थाना क्षेत्र के वीरपुर-उदयकिशुनगंज मार्ग, फुटानी चौक, तुलसीपट्टी मार्ग और कुशवाहा चौक जैसे इलाकों के जरिये नेपाल से भारत में प्रवेश कर रही है. इन रास्तों का उपयोग नेपाल से गांजा की तस्करी के लिए भी किया जा रहा है. इसके अलावा बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम चौक से लेकर बाजार तक कई स्थानों पर अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त भी की जा रही है. इन क्षेत्रों को तस्करों और अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाने के रूप में जाना जा रहा है. हालांकि पुलिस और एसएसबी की लगातार कार्रवाई के बावजूद यह इलाका अब तस्करी और अपराधियों का अड्डा बन चुका है. इस पर नियंत्रण पाना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.

खुली सीमा होने के कारण तस्कर उठाते हैं फायदा : कमांडेंट

पुलिस की कार्रवाई के बावजूद तस्करी का यह गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा. पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों का कहना है कि वे लगातार इन गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और तस्करी को रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं. इस संबंध में एसएसबी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि लगातार गश्त की जा रही है. तस्करी की रोकथाम के लिए निगरानी बढ़ाई जा रही है. बलुआ थाना क्षेत्र के पूर्वी इलाका का उक्त रास्ता सीधा नेपाल को जोड़ता है. खुली सीमा होने के कारण तस्कर इसका फायदा उठाते हैं, चिह्नित स्थल पर नजर बनाये हुए हैं. आगे और गश्त बढ़ाया जायेगा.

एसएसबी को दी जा रही पूरी मदद : एसडीपीओ

वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और तस्करी के मामले में एसएसबी को पूरी मदद दी जा रही है. उन्होंने कहा कि हाल ही में बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया है. बताया कि आगे भी कार्रवाई जारी रखेंगे. थानाध्यक्ष से चिन्हित स्थल की जानकारी प्राप्त कर विशेष कार्रवाई के लिए उन्हें निर्देशित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें