प्रतिनिधि,वीरपुर प्रखंड परिसर में वीडियोग्राफी व ऑडियोग्राफी अनाधिकृत लोगों द्वारा किये जाने को लेकर बसंतपुर बीडीओ व सीओ ने संयुक्त आदेश जारी किया है. साथ ही इसकी जांच के लिए वीरपुर थाना को आवेदन दिया है. आवेदन में पत्रकार या मीडिया कर्मी का जिक्र नहीं किया है. फिर भी स्थानीय मीडिया कर्मियों को भी शुक्रवार को मौखिक रूप से सीओ बसंतपुर ने प्रखंड कार्यालय में बगैर अनुमति के वीडियोग्राफी या ऑडियोग्राफी करने से मना कर दिया है. जब बसंतपुर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी धीरज कुमार का वीडियो एवं तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई. वायरल होने के बाद कुछ स्थानीय मीडिया कर्मियों ने अखबारों में सोते हुए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी धीरज कुमार खबर को प्रकाशित किया. उसके बाद एक और तस्वीरें प्रखंड कार्यालय के ही कर्मी का एक कुर्सी पर बैठे और दूसरे कुर्सी पर पैर रखकर कार्यालय में कार्यावधि समय में मोबाइल चलते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जांच कर दोषियों पाए जाने पर नियम उल्लंघन के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाए वीडियो ग्राफी एवं ऑडियोग्राफी करने का प्रतिबंध पत्रकारों पर भी लगा दिया. 08 अगस्त को वायरल हुआ था वीडियो 08 अगस्त को प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी बसंतपुर का कार्यावधि में कार्यालय वेश्म में सोते हुए वीडियो एवं फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जिसके बाद एसडीएम वीरपुर नीरज कुमार से पूछा गया था तो कहा गया था कि बीडीओ के द्वारा जांच करवाई जायेगी. वहीं पंसस प्रतिनिधि ने कहा था कि बीसीओ साहब का कार्यालय वेश्म में सोना यह कोई नया बात नही है. लगातार बार-बार इनके सोने की आदत है. साथ ही इन हरकतों को बार-बार देखा जाता है. इसके बाद 09 अगस्त को प्रखंड परिसर के प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यालय वेश्म में पदस्थापित कार्यपालक सहायक कुर्सी पर पैर फैलाकर रिलैक्स अवस्था में मोबाइल चलते वीडियो वायरल हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है