प्रशासन और आयोजन समिति के बीच रामनवमी जुलूस के रूटों को लेकर सहमति बनी
वीरपुर.
थाना परिसर में एसडीएम नीरज कुमार की अध्यक्षता में रविवार को चैती छठ, चैती दुर्गापूजा व रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान प्रशासन और आयोजन समिति के बीच रामनवमी जुलूस के रूटों को लेकर सहमति बनी. हालांकि इस दौरान प्रशासन ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकाले जायेंगे. डीजे का प्रयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा. किसी भी प्रकार के हथियार का प्रयोग जुलूस के दौरान नहीं दिखना चाहिए वरना कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों का कहना था कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन करना आवश्यक है. प्रशासन रामनवमी के जुलूस को लेकर हर हाल में शांति बनाए रखना चाहती है. सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे और पर्व को उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाय इसके लिए प्रशासन कृत संकल्पित है. रामनवमी की शोभायात्रा निकालने से पहले आयोजन कमेटी अपने स्वयंसेवकों की सूची थाना क़ो उपलब्ध कराएंगे. सभी स्वयंसेवकों का पहचान पत्र निश्चित ही बनवाएंगे. बैठक में चैती छठ के घाटों की चर्चा हुई. जहां बैठक में मौजूद लोगों से यह बात सामने आई कि अधिकांश लोग चैती छठ अपने अपने घरों में ही करते हैं. राम जानकी मंदिर परिसर में बने पोखर में चैती छठ मनाया जा रहा है. जहां किसी प्रकार की समस्या नहीं है. बैठक के बाद एसडीएम ने बताया कि हर पर्व त्योहार पर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक थाने में ही आयोजित होती है. बैठक संपन्न कर ली गई है. आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर डीजे के निर्देशानुसार सभी बातों को बैठक में रखी गई है. ताकि शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाया जा सके. आयोजित बैठक में एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, बसंतपुर आरडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, चेयरमैन सुशील कुमार, ईओ मीनाक्षी कुमारी, अभय कुमार जैन, अनिल खेड़वार, आशीष देव, तनवीर आलम, पशुपति प्रसाद गुप्ता, मो तौहीद, मो अंसार, जगदीश प्रसाद गुप्ता, मौसम खेड़वाऱ, प्रेम गुप्ता, शहजामाल लाल, राजेश पुनसिया, कमल सिंह, धीरज रंजन मौजूद थे.