15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर प्रतिबंध, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा में डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा

सरायगढ़. भपटियाही थाना में शनिवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सीओ धीरज कुमार और भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने संयुक्त रूप से की. थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा में डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन में डीजे बजाने और जुलूस निकालने वाले लोगों पर केस दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो भी डीजे मालिक सरस्वती पूजा में कहीं भी डीजे बजाएंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य है. कहा कि तीन दिनों के अंदर लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले संस्थान के लोगों को मूर्ति स्थापना को लेकर लाइसेंस निर्गत कर दिया जाएगा. थाना अध्यक्ष ने पंचायत जनप्रतिनिधियों को शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा संपन्न करवाने की अपील की. बैठक में प्रथम प्रमुख विजय कुमार यादव ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कही भी सरस्वती पूजा के अवसर पर डीजे और जुलूस नहीं निकल जाएगा. डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी. बीडीओ अच्युतानंद और सीओ धीरज कुमार ने पंचायत जनप्रतिनिधियों से सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील की. बैठक में एसआई आकाश आनंद, एएसआई रामराज सिंह, सुरेश गोस्वामी, पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, विजय सिंह, सुशील कुमार मोदी, नारायण रजक, मो. सलीम, गणेश राम, बबलू महतो, रमेश मुखिया, राज किशोर पासवान, दुर्गी मंडल, मो. सलीम सहित बड़ी संख्या में पंचायत जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें