दो पंचायत के लोगों की समस्या से अवगत हुए बीडीओ, सामाधान का दिलाया भरोसा

राशन कार्ड जिन लोगों का नहीं बना है. उनका शीघ्र ही राशन कार्ड बनवाया जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 6:12 PM
an image

बलुआ बाजार छातापुर बीडीओ डॉ राकेश कुमार गुप्ता शुक्रवार को बलुआ पंचायत स्थित वार्ड नंबर 04 में राशन कटौती शिकायत का निरीक्षण किया. मौके पर दर्जनों लाभुकों ने डीलरों के मनमर्जी और राशन के कटौती की शिकायत की. वहीं ग्रामीणों ने आवास योजना, वृद्धा पेंशन योजना, सड़क व जन वितरण प्रणाली से संबंधित समस्या से उनको अवगत कराया. लोगों ने कहा कि वार्ड नंबर 04 में कई ऐसे लोग हैं. जिन्हें रहने के लिए घर नहीं है. उन्हें पीएम आवास का लाभ नहीं मिल गया है. लोगों ने कहा कि हमलोगों के वार्ड नंबर 04 में जो सड़क है. उसका शिलान्यास विगत पांच साल पूर्व ही किया गया था. बावजूद अभी तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. बारिश के समय मे हमलोगों को काफी परेशानी होती है. कहा कि वार्ड में कई ऐसे लोग हैं जिनका राशन कार्ड से नाम हट गया है. कई लोगों का राशन कार्ड भी नहीं बन पाया है. शिकायत सुनने के बाद बीडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि वैसे लाभुक जिनका पीएम आवास योजना में नाम नहीं जुड़ पाया है. वे लाभ लेने योग्य है. उनका नाम जल्द ही पीएम आवास योजना में जुड़ेगा. इसके लिए उन्होंने आवास सहायक को निर्देश दिया. वृद्धा पेंशन का लाभ व दिव्यांग लोगों को अपने आधर कार्ड व अन्य कागजात लेकर प्रखंड मुख्यालय में जमा करने की बात कही. ताकि उन्हें सरकारी लाभ मिल सके. कहा कि राशन कार्ड जिन लोगों का नहीं बना है. उनका शीघ्र ही राशन कार्ड बनवाया जाएगा. इसके बाद बीडीओ गुलामी विशनपुर वार्ड नंबर 10 पहुंचे. जहां प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला व विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 219 का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रावि के शिक्षक पंजी की जांच की. जांच के दौरान उन्होंने विलंब से पहुंचे शिक्षक प्रेम पाठक का हाजरी भी काट दिया गया. लोगों ने बीडीओ से शिकायत करते कहा कि विद्यालय के समय में भी बच्चे बाहर सड़क पर खेलते रहते हैं. जिस पर कोई ध्यान नहीं देते हैं. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की कम उपस्थिति पर सेविका को फटकार लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version