निसहायों के घर पहुंच कर बीडीओ ने बांटा कंबल

मुहल्लों में बीडीओ के पहुंचते ही उत्सुकतावश लोगों की भीड़ जुट गयी

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 6:25 PM

छातापुर. नव वर्ष के मौके पर बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने महादलित बस्तियों में घूमकर वृद्ध, विधवा व दिव्यांगजनों को कंबल प्रदान किया. कड़ाके की ठंड के बीच गांव व मुहल्लों में बीडीओ के पहुंचते ही उत्सुकतावश लोगों की भीड़ जुट गयी. मुख्यालय पंचायत स्थित रानीपट्टी वितरणी नहर पर बसी बस्ती, चुन्नी पंचायत वार्ड संख्या एक एवं झखाडगढ पंचायत वार्ड संख्या 13 में निसहायों के बीच कंबल वितरण किया. ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा पहली बार देखा गया जब कोई बीडीओ जरूरतमंद लोगों के घर पहुंच कर ठंड से राहत के लिए कंबल प्रदान किया. बीडीओ ने बताया कि लाचार लोगों को ठंड से बचाने के लिए उन्होंने सरकार के दायित्वों का निर्वहन किया है. जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाया गया कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचे यही उनका प्रयास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version