26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का बीडीओ ने किया निरीक्षण, देय सुविधाओं से हुए अवगत

बीडीओ ने शेड निर्माण करवाने का दिया भरोसा

– छात्राओं ने कहा, शेड के अभाव में आसमान के नीचे नाश्ता करने की बनी है विवशता – बीडीओ ने शेड निर्माण करवाने का दिया भरोसा छातापुर. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता रविवार पूर्वाह्न जीवछपुर पंचायत स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्राओं के आवास, शौचालय, वर्गकक्ष आदि का जायजा लिया. वहीं मिल रही सुविधाओं के संदर्भ में पूछताछ की. इस दौरान बीडीओ पठन पाठन, विद्यालय भवन, किचन व परिसर की साफ सफाई, पेयजल, रौशनी एवं सुरक्षा के मानकों से अवगत हुए. बीडीओ के अनुसार निरीक्षण के दौरान विद्यालय की वार्डेन अनुपस्थित थी. जो कि अवकाश पर बताई गई. वहीं दो शिक्षिका एवं अन्य कर्मी मौजूद थे. 88 छात्राओं की मौजूदगी देखी गई. बताया गया कि रविवार रहने के कारण कई छात्राएं चिकित्सीय सहित अन्य कार्य के लिए अभिभावक के साथ गई हुई है. छात्राओं को मेन्यू के मुताबिक पराठा, आलू व चना का सब्जी तथा जलेबी परोसा गया था. शिक्षिका एवं छात्राओं ने शेड के अभाव में खुले आसमान के नीचे भोजन व नाश्ता करने की मजबूरी को बताया. कहा कि खासकर मानसून काल एवं चिलचिलाती धूप में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है. बीडीओ ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए ग्राम पंचायत या अन्य योजना से शेड निर्माण शीघ्र करवाने का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें