छातापुर. बीडीओ डा राकेश गुप्ता शुक्रवार को प्रखंड के राजेश्वरी पूर्वी पंचायत में चल क्षेत्रीय विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ मध्य विद्यालय तमुआ पहुंचे और पठन पाठन कार्य की स्थिति से अवगत हुए. मध्याह्न काल में पहुंचे बीडीओ ने बच्चों के साथ बैठकर मिड डे मील का स्वाद भी चखा. तत्पश्चात आंगनबाड़ी केंद्र की जांच करने पहुंचे. आवास निर्माण कार्य की प्रगति के लिए कई लाभुकों के घर पहुंचे. जहां कई लोगों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर बीडीओ के समक्ष अपनी बातों को रखा. बीडीओ के साथ सीओ राकेश कुमार, जेई प्रभात कुमार रंजन व सत्येंद्र कुमार के अलावे पंचायत के कई कर्मी मौजूद थे. बीडीओ ने बताया कि सरकार के द्वारा संचालित संस्थानों में व्यवस्था सुधार हो और इसका लाभ हकदारों को मिले इसके लिए वे लगातार पंचायतों का निरीक्षण कर रहे हैं. प्रखंड कार्यालय को प्राप्त आवेदन के आलोक में सड़क निर्माण कार्य की जांच की गई. निरीक्षण के बाद मौजूद जेई एवं अभिकर्ता को आवश्यक निर्देश दिये गए. साथ ही विभिन्न मदों से क्रियान्वित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया. बताया कि योजना क्रियान्वयन में गुणवत्ता की अनदेखी नहीं हो इसके लिए संबंधितों को हिदायत दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है