पीएम आवास योजना के तहत चल रहे विशेष सर्वेक्षण कार्य का बीडीओ ने लिया जायजा
आवास सहायक संतोष कुमार सिंह को सर्वेक्षण कार्य में पूरी तरह पारदर्शिता बरतने की हिदायत भी दी
बलुआ बाजार. छातापुर बीडीओ डॉ राकेश कुमार गुप्ता शुक्रवार की सुबह लक्ष्मीनियां पंचायत के विभिन्न वार्डों में पीएम आवास योजना के तहत चल रहे विशेष सर्वेक्षण कार्यों का जायजा लिया. मौके पर उनके साथ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रौशन कुमार झा, आवास पर्यवेक्षक शशांक कुमार, आवास सहायक संतोष कुमार सिंह मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत के वार्ड नंबर 03 व 04 में तकरीबन एक दर्जन से अधिक लाभुकों के घर जाकर भौतिक सत्यापन किया. आवास सहायक संतोष कुमार सिंह को सर्वेक्षण कार्य में पूरी तरह पारदर्शिता बरतने की हिदायत भी दी. साथ ही उन्होंने अपूर्ण आवास को जल्द पूर्ण करने के लिए लाभुकों से अपील की. इस संबंध में बीडीओ डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पूर्व में जिन्हें इंदिरा आवास, पीएम आवास, मुख्यमंत्री आवास या पुनर्वास योजना का लाभ मिल चुका है, वैसे लोगों का नाम सर्वेक्षण सूची में नहीं जोड़ा जाएगा. जिन्हें अब तक कोई आवास नहीं मिला है, कच्चा मकान है, परिवार अलग है ऐसे लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास में जोड़ने की दिशा में पहल हो रही है. कहा कि उनकी कोशिश है कि जरूरतमंद लाभुकों आवास का लाभ मिले. मुखिया प्रतिनिधि रौशन झा ने बताया कि राशन कार्ड और मनरेगा जॉब कार्ड की समस्या जिस भी लाभार्थी को है, वह जल्द से जल्द दूर कर लें. उन्हें पूरी मदद भी की जाएगी. सक्षम लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है. नि:सहाय लोगों के बीच कंबल का किया गया वितरण बीडीओ डॉ गुप्ता ने लक्ष्मीनियां पंचायत के निरीक्षण के दौरान कई वार्डों में पहुंच कर अपने नेतृत्व लगभग दो दर्जन से अधिक नि:सहाय एवं दिव्यांग लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. जिसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का भी समीक्षा किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत सरकार भवन आंगनबाड़ी केंद्र व अन्य सड़कों का निरीक्षण भी किया. मौके पर पंचायत सचिव सुभाष कुमार शर्मा, विकास मित्र रंजीत कुमार राम, वार्ड सदस्य गिरानंद पासवान, सुरेंद्र राम प्रिंस कुमार यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है