युवाओं को दिया गया मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण
कार्यक्रम में कुल 48 युवक व युवतियों ने भाग लिया
वीरपुर. 45 वीं वाहिनी एसएसबी की सीमा चौकी रानीगंज में चार दिवसीय मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया गया. जानकारी देते हुए कमांडेंट 45 वीं वाहिनी गौरव सिंह द्वारा बताया गया की 45 वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा पूर्व में भी सीमावर्ती क्षेत्रों और उस क्षेत्र में रह रहे युवाओं तथा युवतियों के उज्जवल भविष्य के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है. इसी क्रम में युवाओं को रोजगार परक बनाने के लिए सीमा चौकी रानीगंज में चार दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का आयोजन निरीक्षक विवेक पांडे उप निरीक्षक भावना एवं मधुमक्खी पालन विशेषज्ञ सहायक उप निरीक्षक सुभाष राणा के नेतृत्व में किया गया. इस कार्यक्रम में कुल 48 युवक व युवतियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है