15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों ने डीलर पर राशन नहीं देने का लगाया आरोप

लाभार्थियों ने बताया कि विगत एक माह पूर्व फिंगर घर-घर जाकर लेने के बावजूद भी आज तक आधा से अधिक लाभार्थियों को राशन नहीं दिया गया है

किशनपुर. प्रखंड के किशनपुर दक्षिण पंचायत के लाभुकों ने डीलर परीहस्त राम पर राशन कार्ड धारियों को विगत दो माह से राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. लाभार्थियों ने बताया कि विगत एक माह पूर्व फिंगर घर-घर जाकर लेने के बावजूद भी आज तक आधा से अधिक लाभार्थियों को राशन नहीं दिया गया है. उल्टे लाभार्थियों को डांट कर लौटा दिया जा रहा है. लाभार्थी बीबी सफीदा ने बताया कि विगत तीन माह से डीलर द्वारा अनाज नहीं दिया गया है. बीबी जमजम ने कहा कि उनके ससुर बुधवार को अनाज लेने के लिए डीलर के यहां गये तो डीलर द्वारा अनाज नहीं दिया. कहा कि तीन माह का अनाज एक ही साथ दे देंगे. अभी अनाज नहीं है. बीबी जमीसा खातून ने बताया कि डीलर द्वारा कहा गया कि कोसी में पानी आ गया है. नदी में पानी कम होने पर राशन दिया जायेगा. मो इस्लाम ने बताया कि कुछ लोगों को अनाज दे दिया जाता है. गरीब लोगों को लौटा दिया जा रहा है. मो कुदुश ने कहा कि एक माह पूर्व में सही में फिंगर लिया गया था. लेकिन अब अनाज का वितरण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें