सहरसा को पराजित कर भपटियाही ने कप पर जमाया कब्जा
मैन ऑफ द मैच ललन कुमार, मैन ऑफ़ द सीरीज दीपक टुडू को दिया गया
सरायगढ़. विश्वनाथ इंटर कॉलेज भपटियाही के प्रांगण में कोसी क्रिकेट क्लब भपटियाही द्वारा आयोजित सात दिवसीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच रविवार को भपटियाही बनाम सहरसा के बीच खेला गया. जिसमें भपटियाही की टीम ने सहरसा को 120 रन से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. सहरसा क्रिकेट टीम के कप्तान त्रिपुरारी सिंह ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. जिसमें भपटियाही क्रिकेट टीम के कप्तान सौरभ कुमार के नेतृत्व में भपटियाही के क्रिकेट टीम ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 273 रन बनाया. जवाब में सहरसा के क्रिकेट टीम ने 17.5 ओवर में ऑल आउट होकर मात्र 154 रन ही बना पाया. इस प्रकार भपटियाही के क्रिकेट टीम को 120 रन से विजेता घोषित किया गया. विजेता क्रिकेट टीम भपटियाही के कप्तान सौरभ कुमार को जदयू नेता सुभाष कुमार यादव, प्राचार्य सूर्य नारायण मेहता, पूर्व प्राचार्य अवध नारायण सिंह, गौतम कुमार, अशोक यादव, मिस्टू कुमार ने संयुक्त रूप से कप देकर सम्मानित किया. वही विजेता क्रिकेट टीम भपटियाही को 11 हजार रुपए नगद और उपविजेता क्रिकेट टीम सहरसा को 5100 रुपये नकद दिया गया. सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच ललन कुमार, मैन ऑफ़ द सीरीज दीपक टुडू को दिया गया. विजेता और विजेता क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को समाजसेवी और बुद्धिजीवी द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया. टूर्नामेंट में अंपायर मनोज पंडित, मनोज यादव, स्कोरर सुनील कुमार, चंदन कुमार, अमन कुमार, शिवम कुमार और कमेंटेटर लाल बाबू यादव, ललन यादव, विवेक सोनू का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है