अभाविप के राष्ट्रीय कार्य समिति में शामिल किये गये भवेश झा
अभाविप राष्ट्रीय कार्य समिति में बसंतपुर प्रखंड के विशनपुर चौधरी निवासी भवेश झा को शामिल किया गया है.
बलुआ बाजार. अभाविप राष्ट्रीय कार्य समिति में बसंतपुर प्रखंड के विशनपुर चौधरी निवासी भवेश झा को शामिल किया गया है. श्री झा को यह दायित्व मिलने के बाद अभाविप कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के आसपास के कार्यकर्ताओं ने बताया कि विशनपुर शिवराम निवासी भवेश झा अभाविप के विभिन्न दायित्व नगर मंत्री से लेकर जिला संयोजक, विभाग संयोजक, विश्वविद्यालय संयोजक तक बखूबी निर्वहन किया है. जिसको लेकर हाल ही में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में संपन्न हुए अभाविप के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में कार्य समिति में शामिल किया गया. बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब सुपौल के किसी कार्यकर्ता को अभाविप राष्ट्रीय कार्यसमिति में शामिल किया गया है. खुशी व्यक्त करने वालों में आशीष झा शिंटू, सागर सत्या, पिंटू कुमार, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार, अभिजीत, शशांक, अरुण यादव, विमल कुमार, राजीव कुमार, पंकज कुमार आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है