20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीमनगर की टीम ने ह्रदयनगर की टीम क़ो 7-1 से किया पराजित

मैच के पहले हाफ के सातवें मिनट में भीमनगर की ओर से जर्सी नंबर 09 ने पहला गोल दागा

– एसएसबी द्वारा शहीद सिकंदर यादव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन वीरपुर राजकीय प्लस टू हाई स्कूल खेल मैदान पर मंगलवार को एसएसबी द्वारा आयोजित चार दिवसीय शहीद सिकंदर यादव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. यह टूर्नामेंट 15 नवम्बर तक होगा. टूर्नामेंट में विजेता व उपविजेता टीम को एसएसबी अधिकारियों द्वारा शिल्ड देकर सम्मानित किया जायेगा. मंगलवार को पहला मैच भीमनगर और ह्रदयनगर के बीच खेला गया. जिसमें भीमनगर की टीम ने ह्रदयनगर की टीम क़ो 7-1 से हराया. कार्यक्रम की शुरुआत एसएसबी 45 वीं बटालियन के कमाडेंट गौरव सिंह, उपकमाडेंट जगदीश कुमार शर्मा, शैलेश सिंह, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सुशील कुमार, बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, बीपीआरओ प्रवीण कुमार प्रभाकर व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर की. इससे पूर्व एसएसबी के शहीद जवान सिकंदर यादव के चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया. कमाडेंट गौरव सिंह ने कहा कि व लोग जिन्होंने अपने कार्यकाल में देश के लिए बलिदान दिया, देश का झंडा ऊपर रखा, आहुति दी. उनकी याद में हम एसएसबी परिवार हर साल एक टूर्नामेंट का आयोजन करती है. इसलिए लिए भारत सरकार अलग से पैसा मुहैया कराती है. शहीद जवान सिकंदर यादव जों जमुई में तैनात थे वर्ष 2018 में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में उन्होंने अपनी शहादत दी. उनकी याद और उनके सम्मान में यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया है जों 15 नवम्बर तक चलेगा. विजेता और उपविजेता टीम क़ो ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा. दोनों टीमों के खिलाड़ियों से किया गया परिचय प्राप्त मुख्य अतिथि कमाडेंट गौरव सिंह ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से उनका परिचय लिया और सभी खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई किया. टूर्नामेंट के पहले मैच की जानकारी देते हुए मैच रेफरी शेख अब्दुल्लाह ने बताया कि टास जीतकर ह्रदयनगर की टीम ने हाईस्कूल का साइड चुना. शुरूआती दौर से ही भीमनगर की टीम ह्रदयनगर की टीम पर भारी रही. मैच के पहले हाफ के सातवें मिनट में भीमनगर की ओर से जर्सी नंबर 09 ने पहला गोल दागा. जब तक ह्रदयनगर की टीम संभल पाती तब तक मैच के नौवे मिनट में ही भीमनगर की ओर से 10 नंबर की जर्सी पहने खिलाड़ी ने दूसरा गोल किया. पुन: 09 नंबर की जर्सी ने मैच के 17 वें मिनट में तीसरा गोल किया. भीमनगर की ओर से पांच नंबर की जर्सी ने 26 वें मिनट में चौथा गोल किया. ह्रदयनगर की टीम अपने आप क़ो संभाल नहीं पाई और पहली पाली के 49 वें मिनट में फिर से भीमनगर की टीम की ओर से 06 नंबर की जर्सी ने पांचवा गोल कर पहले हाफ तक अपने टीम के लिए 5-0 की बढ़त बना ली. खेल की दूसरी पाली में जब तक ह्रदयनगर की टीम भीमनगर की टीम पर थोड़ी दबाब बना पाती तब तक भीमनगर की ओर से खेल के 09 वें मिनट में 12 नंबर की जर्सी ने छठा गोल दागा. इधर दबाब में आई ह्रदयनगर की टीम के खिलाडी वापसी के लिए संघर्ष करती रही. ह्रदयनगर की ओर से 08 नंबर की जर्सी ने 13 वें मिनट में आकर्षक खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने टीम के लिए पहला गोल दाग कर खाता खोला. खेल के अंतिम क्षण के पहले एक बार फिर से भीमनगर की टीम की ओर से 09 नंबर की जर्सी ने सातवां गोल किया. इस प्रकार शहीद सिकंदर यादव मेमोरियल फूटबाल टूर्नामेंट का पहला मैच भीमनगर ने अपने नाम किया. मैच रेफरी ने बताया कि पूरे टूर्नामेंट में छः टीमें शामिल है. सभी मैच नाक आउट मैच है. बुधवार क़ो दो मैच खेले जाने हैं जिसमे पहला मैच नेपाल एपीएफ और एसएसबी के बीच खेले जायेंगे और दूसरा मैच कोसी क्लब और अररिया जिले के बेला के बीच आयोजित होगा. मैच में रेफरी की भूमिका में शेख अब्दुल्लाह के अलावे श्यामचंद्र पासवान, जयकिशोर गुप्ता और फोर्थ एम्पायर के रूप में अजय कुमार झा मौजूद थे. पूरे कार्यक्रम क़ो लेकर एसएसबी भीमनगर कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट, मुख्यालय इंस्पेक्टर सुधांशु मिश्रा समेत दर्जनों जवानों आदि की सराहनीय भूमिका रही. मौके पर पूर्व खेल अधीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभय कुमार जैन, पार्षद रणजीत सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें