14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हनुमान मंदिर निर्माण को लेकर किया गया भूमि पूजन

मंदिर के भूमि पूजन के दौरान उक्त स्थल पर पंचायत के सभी गणमान्य सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे

बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 05 स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में बुधवार को श्री हनुमान मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया. मंदिर के भूमि पूजन के दौरान उक्त स्थल पर पंचायत के सभी गणमान्य सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे. निर्धारित शुभ मुहूर्त के दौरान पुजारी बाबा हरिदास नागा व पंडित कमलकांत झा के मंत्रोच्चार से भूमि पूजन समाप्ति के बाद राम जानकी सह हनुमान मंदिर की नींव रखी गयी. इस संबंध में अजय मिश्र रिंकू, मुन्ना साह, यमुनानंद मिश्र, नवीन मिश्रा, मुखिया रामजी मंडल आदि ने बताया कि राम जानकी ठाकुरबाड़ी को लगभग 10 एकड़ जमीन है. जिसमें समस्त ग्रामीणों के निर्णय के बाद यहां मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. जल्द ही मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और अगले साल तक भव्य मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. मौके पर पसंस रोशन बड़बरिया, दिलीप मंडल, मुन्ना साह, गंगा नारायण मिश्र, महावीर मेहता, विनय कुमार दास, रघुनाथ मंडल, रामकांत साह, रमाकांत पासवान, दुखी मंडल, सुरेश पौद्दार, वेदानंद झा, लक्ष्मण झा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें