भूपेंद्र नारायण मंडल की मनायी गयी जयंती
गोष्ठी में भूपेंद्र नारायण मंडल के उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की गई
सुपौल. बीएसएस कॉलेज में शनिवार को भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में भूपेंद्र नारायण मंडल के उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की गई. बीएसएस कॉलेज के प्राचार्य सुधीर कुमार सिंह ने उनके सामाजिक न्याय और समानता के लिए संघर्ष और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के बारे बताया. कहा कि आज उनके नाम से मधेपुरा में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय बन गया, जो इस क्षेत्र के लिए अमूल्य योगदान है. गोष्ठी में प्रधानाचार्य के साथ सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है