परमानंदपुर पंचायत से बीबी रिजवाना बनी निर्विरोध उपमुखिया
बसंतपुर बीडीओ और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने नव निर्वाचित उपमुखिया को प्रमाण पत्र सौंपा
वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में बुधवार को परमानंदपुर पंचायत के उपमुखिया का उपचुनाव संपन्न हुआ. जहां बीबी रिजवाना निर्विरोध उपमुखिया निर्वाचित हुई. बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रभाकर ने नव निर्वाचित उपमुखिया को प्रमाण पत्र सौंपा. मजिस्ट्रेट वीरपुर डीसीएलआर थे. बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि 02 नवंबर को परमानंदपुर पंचायत के उपमुखिया के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसके बाद चुनाव की घोषणा 11 दिसंबर को निर्धारित की गई थी. बुधवार को चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई. जिसमें परमानंदपुर पंचायत के कुल 14 वार्ड में से वार्ड नंबर 08 और वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य अनुपस्थित रहे. नियमानुसार निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे तक उक्त दोनों ही सदस्यों के आने की प्रतीक्षा भी की गई, लेकिन बढे़ हुए समय बीतने के बाद भी दोनों वार्ड सदस्य चुनाव की प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए. इसके बाद बीबी रिजवाना के पक्ष में मुखिया समेत शेष सभी वार्ड सदस्यों ने अपना अपना मत दिया. इस प्रकार परमानंदपुर पंचायत से उपमुखिया के उपचुनाव में बीबी रिजवाना निर्विरोध निर्वाचित हुई. चुनावी प्रक्रिया में मुखिया चन्द्रकला देवी, वार्ड सदस्य रविन्द्र पासवान, बीबी हौसना, असफाक आलम, सोनी राम, मुर्शिद, नूरजहां, शाहजमाल, कविता, संजू, सुनीता देवी, सीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि मुसहरू शर्मा व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है