Bihar Crime News: सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कड़हरवा वार्ड नंबर 8 में शनिवार की देर रात घर में घुसकर एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है. घटना रात साढ़े बारह बजे के करीब की बताई जा रही है. गोलीबारी की घटना में कड़हरवा वार्ड नंबर 8 निवासी बेचू मंडल के 35 वर्षीय पुत्र रविंद्र मंडल को आंख के नीचे और दायें बांह पर गोली लगी है. जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है.
घटना की सूचना पर देर न करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी अवस्था में रविंद्र मंडल को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर बी एन पासवान ने प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित रविंद्र मंडल को बेहतर ईलाज के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया है. जहां जख्मी युवक की इलाज जारी है.
Also Read: रोहतास में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक के समय बनाया निशाना…
घर में घुसकर अपराधियों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां
घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि देर रात करीब साढ़े बारह बजे हम अपने घर में सोकर मोबाइल चला रहे थे. इसी दौरान पिपरा थाना क्षेत्र के छींट दुबियाही गांव निवासी 22 वर्षीय रामविलास कुमार अपने तीन अन्य साथियों के साथ दो मोटरसाइकिल से आकर मेरे घर में घुसकर जान से मारने की नियत से गोली चला दी. गोली मेरी आंख के नीचे और दायें बांह में लगी है. किसी तरह हम अपनी जान बचाए.
पीड़ित के छोटे भाई की पत्नी से आरोपी का है अवैध संबंध
पीड़ित ने इस घटना का कारण बताया है कि मेरे छोटे भाई सुरेंद्र मंडल की पत्नी नीकू देवी का अवैध संबंध रामविलास कुमार के साथ था. जिसे मैं बराबर विरोध करता था. इस संबंध में कुछ दिन पहले गांव स्तर पर पंचायत भी हुआ था. फिर भी दोनों अपने हरकत एवं चाल – चलन से बाज नहीं आए. मुझे अपनी राह से हटाने के लिए रामविलास कुमार और मेरे छोटे भाई की पत्नी नीकू देवी मुझ पर अपने अन्य साथियों के साथ जानलेवा हमला किया है.
Also Read: खगड़िया में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा
पुलिस ने क्या कहा?
वही इस घटना के संबंध में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित के लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या 335/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. मामले की गहन जांच की जा रही है नामजद आरोपी रामविलास कुमार और निकू देवी दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
40 विभूतियों को किया गया सम्मानित, क्या बोले उपसभापति हरिवंश?