सुपौल में सरेराह युवक की गोली मारकर हत्या, थोड़ी दूर पर ही थी पुलिस की जीप, लोगों में आक्रोश

Bihar Crime: घटना के वक्त जदिया थाने की पुलिस भी घटनास्थल के पास ही गश्ती कर रही थी. गोली की आवाज सुनते ही पुलिस ने भाग रहे अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे.

By Ashish Jha | August 13, 2024 12:24 PM

Bihar Crime: सुपौल. सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह अपराधियों ने 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान भास्कर कुमार के रूप में हुई है. भास्कर कुमार अपने काम पर जा रहा था, इसी दौरान सरेराह दो बाइक सवार चार अपराधियों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के वक्त जदिया थाने की पुलिस भी घटनास्थल के पास ही गश्ती कर रही थी. गोली की आवाज सुनते ही पुलिस ने भाग रहे अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.

काम पर जा रहा था युवक

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह साढ़े चार बजे भास्कर कुमार अपने काम पर जा रहा था. जदिया हाई स्कूल के पास दो बाइक सवार चार अपराधियों ने भास्कर के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. भास्कर जदिया वॉर्ड नंबर 6 निवासी सुबोध यादव का पुत्र है. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, मौके पर पहुंचकर पुलिस माामले की जांच में जुट गई और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर किया जाम

हत्या कि सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को त्रिवेणीगंज-रानीगंज सड़क मार्ग एनएच 327ई पर रख कर जदिया बाजार को जाम कर दिया है. इससे यातायात पूरी तरह बाधित रहा. परिजन पुलिस के वरीय अधिकारी को बुलाने और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जदिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करती दिखी. हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाके में थाने का सतर्क कर दिया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version