बिहार दस्तावेज नवीस संघ ने किया सांकेतिक हड़ताल
अध्यक्षता संजीव कुमार दास ने की
सुपौल. बिहार दस्तावेज नवीस संघ ने पेपर लेस निबंधन प्रक्रिया में दस्तावेज नवीसों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग को लेकर सांकेतिक हड़ताल किया. जिसकी अध्यक्षता संजीव कुमार दास ने की. इस मौके पर नवीसों ने कहा कि पेपर लेस निबंधन की प्रक्रिया जो सरकार द्वारा लाए जाने वाली है. उसे समाप्त कर पूर्व के अवस्था में ही चालू रखा जाए. ऑनलाइन निबंधन की प्रक्रिया को समाप्त कर पूर्व की भांति निबंधन की प्रक्रिया को चालू रखा जाए. जिससे आम निबंधनार्थी जनता को सुगमता से निबंधन की प्रक्रिया पूरा करने में मदद मिल सके. सरकार द्वारा निबंधन कार्यालय परिसर में एक कॉपरेटिव बैंक का शाखा आम जनता के सुविधा के लिए खोला गया है. परंतु उक्त शाखा में कभी भी पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं रहता है. जिसके कारण निबंधनार्थी जनता को 02 से 03 दिन का समय चालान जमा करने में लग जाता है. जिसके कारण दूर दराज के गांव से आए हुए जनता को आर्थिक शारीरिक एवं मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. सरकार से हमारी मांग है कि पूर्व की भांति निबंधन शुल्क तथा मुद्रांक शुल्क जो चालान के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक शाखा सुपौल में जमा किया जाता था उसे पुन: पूर्णरूप से लागू करने का निर्देश दिया जाय. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष जीवन कुमार मल्लिक, सचिव अनिल कुमार अकेला, शंभु नारायण मालिक, मनोज कुमार मंडल, लक्ष्मीकान्त गुप्ता, उमेश चौधरी, माधव प्रसाद मल्लिक, हरिशंकर प्रसाद, शैलेन्द्र कुमार वर्मा, गगन कुमार, उदय कुमार दास, अमर कुमार वर्मा ,अमोद कुमार अमर, फुलेंद्र प्रसाद यादव , सन्नी कुमार, श्यामानंद लाल दास, सचिन्द्र लाल दास , मो कलीम , ललन कुमार वर्मा, समरेंद्र कुमार यादव, रमेश कुमार वर्मा, अमर कुमार सिन्हा, शत्रुजय प्रसाद, बिरेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र लाल दास, मो नुरुल्लाह, मो मिनुतुल्लाह, दिलीप कुमार मल्लिक, अशोक कुमार पंडित, मो सिराज आलम, अब्दुल करीम, मो सुभान, बाबुल कुमार, राजू कुमार, महेश कुमार वर्मा, नरेश कुमार, सुमेंद्र यादव, रवि कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है