Loading election data...

Bihar Flood: सुपौल में स्कूल बंद कराए गए, कोसी तटबंध के अंदर बसे लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील

Bihar Flood: सुपौल में कोसी तटबंध के अंदर के स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. कोसी का उग्र रूप देखकर तटबंध के अंदर से लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की गयी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 28, 2024 8:52 AM
an image

Bihar Flood: नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण कोसी नदी ऊफनाई हुई है. कोसी-सीमांचल के जिलों में पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण भी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. शुक्रवार को ही सुपौल समेत कई जिलों को अलर्ट कर दिया गया था. रात से ही तटबंधों की निगरानी तेज कर दी गयी. वहीं शनिवार की सुबह कोसी बराज के तमाम फाटक खोलने की नौबत आ गयी. इधर, बाढ़ का संकट गहराता देखकर सुपौल में कोसी तटबंध के अंदर के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया. तटबंध के अंदर से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गयी है.

कोसी बराज के सभी फाटक खोले जा चुके

वीरपुर स्थित कोसी बराज के 19 फाटक शुक्रवार की रात 12 बजे ही खोल दिए गए थे. वहीं सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक बराज के तमाम 56 फाटक खोल दिए गए. 5 लाख क्यूसेक से अधिक पानी का डिस्चार्ज सुबह तक किया जा चुका है. वहीं दोपहर तक यह डिस्चार्ज 7 लाख के करीब पहुंचने की आशंका शुक्रवार की देर शाम को ही जतायी जा चुकी है. इधर सुपौल में हाई अलर्ट जारी है. तटबंध के अंदर बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गयी है.

ALSO READ: Bihar Flood: सुपौल में हाई अलर्ट जारी, कोसी बराज से 56 साल में पहली बार आज छूट सकता है रिकॉर्ड पानी

तटबंध के अंदर के स्कूलों को बंद करने का आदेश

कोसी का रौद्र रूप देखकर अब सुपौल में तटबंध के भीतर स्थित स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. कोसी के लगातार बढ़ रहे डिस्चार्ज को देखते हुए सुपौल के डीएम कौशल कुमार ने तटबंध के भीतर स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया. साथ ही सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील लोगों से की गयी है. माइकिंग के जरिए लोगों को सचेत किया जा रहा है.

नेपाल की बारिश से बिहार में तबाही के संकेत

गौरतलब है कि नेपाल की बारिश ने बिहार की समस्या को और बढ़ा दी है. कोसी बराज से भारी डिस्चार्ज की आशंका को देखते हुए शुक्रवार की देर शाम को ही जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ने कोसी-सीमांचल के जिलों व भागलपुर के डीएम को अलर्ट जारी करते हुए निर्देश भेजा था. सुपौल में देर रात से ही तटबंधों की चौकसी शुरू कर दी गयी थी. आज हालात बिगड़ने का अंदेशा जताया गया है.

Exit mobile version