Loading election data...

PHOTOS: बिहार में बाढ़ की दस्तक और भाड़े की नाव पर चलते लोग, सुपौल की ये तस्वीरें देखिए…

बिहार के सुपौल में बाढ़ का नजारा दिखने लगा है. लोग नाव की सवारी करने को मजबूर हो चुके हैं. नेपाल की बारिश से कोसी नदी ऊफनाई हुई है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 28, 2024 10:27 AM
an image

बिहार में बाढ़ ने अब दस्तक दे दी है. नेपाल में हो रही भारी बारिश से कोसी-सीमांचल की नदियों में ऊफान है. नेपाल की नदियों का बहाव भी बिहार में हो रहा है. सुपौल के कुनौली बाजार में इन नदियों का पानी प्रवेश कर चुका है. वहीं कई अन्य जगहों पर बाढ़ का पानी गांवों में प्रवेश कर चुका है. लोग भाड़े की नाव लेकर आना-जाना कर रहे हैं. जबकि सुरसर नदी में धोबी घाट पर बना चचरी पुल पानी के तेज बहाव में ध्वस्त हो गया.

नेपाल में भारी बारिश के बाद खारो व जीता नदी उफनाई

भारी बारिश से नेपाल की नदियां इन दिनों उफान पर है. जिसका असर भारतीय प्रभाग में देखने को मिल रहा है. नेपाल के खारो व जीता नदी का बहाव भारतीय प्रभाग में हो रहा है. इन दोनों नदियों के उफनाने के बाद सुपौल के सीमावर्ती इलाके में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मालूम हो कि कुनौली बॉर्डर से लेकर कुनौली बाजार पाया किनार के शांति वन से आगे तक सीमा सुरक्षा गाइड बांध है. जिसके बगल से नेपाल से बहकर आने वाली खारो व जीता नदी का बहाव है. इन नदियों के उफान से बाढ़ का पानी भारतीय प्रभाग के कुनौली में प्रवेश कर गया है. जो कुनौली को प्रभावित करते हुए पश्चिम दिशा में तिलयुगा नदी में प्रवेश करते हुए कमलपुर होते डगमारा लोहा पुल के डायवर्सन होकर गुजरती है.स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के मौसम में हर वर्ष उनलोगों को जल भराव की समस्या से जूझना पड़ता है. इसके निदान के लिए सुरक्षा बांध का निर्माण आवश्यक है.

ALSO READ: Bihar Flood: बिहार की नदियों में बढ़ा जलस्तर, डायवर्सन और चचरी पुल होने लगे धस्त

कुनौली बाजार में लगा है घुटना भर पानी

नेपाल में हुई जोरदार बारिश के बाद गुरुवार को बाढ़ का पानी कुनौली बाजार में प्रवेश कर गया है. बाढ़ का पानी बेरिया घाट, मुस्लिम टोला, राम टोला, मंडल टोला, सुरियारी टोला, हाई स्कूल मार्ग व खेत खलिहान में चारों ओर फैल गया है. कोशी प्रोजेक्ट, कुनौली पूरब टोला, बथनाहा, हरिपुर, कमलपुर के लोगों को भारी परेशानी हो रही है. लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. इंडो-नेपाल के लोगों को इस मार्ग से आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कहते हैं सीओ

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के बाद निर्मली सीओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ितों की सूची तैयार की जा रही है. सूची के आलोक में पीड़ितों को सुविधा मुहैया करायी जाएगी. बताया कि इस समस्या के निदान के लिए दोनों देशों की सहमति आवश्यक है.

भाड़े के नाव के सहारे हो रहा आवागमन

पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर सरकारी स्तर पर नाव की बहाली नहीं होने के कारण तटबंध के अंदर के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर के लोगों का कहना है कि कोसी नदी के जलस्तर में लगातार उतार चढ़ाव होने से लोगों को आवागमन की सुविधा के लिए निजी नाव का सहारा लेना पड़ता है. जिसके कारण निजी नाव मालिकों द्वारा अधिक भाड़ा की वसूल की जाती है. तटबंध के अंदर के ग्रामीणों का कहना है कि उनलोगों का मुख्य बाजार भपटियाही होने के कारण विभिन्न प्रकार की सामग्री खरीद करने के लिए भपटियाही बाजार आने की मजबूरी बनी रहती है. लेकिन तटबंध के अंदर निजी नाव के सहारे ही आना जाना पड़ता है.इधर सीओ धीरज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन से आदेश मिलने के बाद पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर नाव बहाल की जाएगी.

चचरी पुल हुआ ध्वस्त

छातापुर प्रखंड क्षेत्र के झखाडगढ़ पंचायत वार्ड संख्या आठ के समीप सुरसर नदी में धोबी घाट पर बना चचरी पुल पानी के तेज बहाव में ध्वस्त हो गया. चचरी पुल ध्वस्त हो जाने से इलाके के लोगों को नदी पार करने में भारी समस्या उत्पन्न हो गई है. बताया जाता है कि कोशी नदी के बाहरी इलाके में बुधवार को भारी बारिश होने के कारण संध्याकाल नदी में एकाएक पानी का बहाव तेज हो गया. पानी का तेज बहाव ग्रामीणों के सहयोग से बने चचरी पुल को बहा ले गई.

Exit mobile version